तूफानों का ज्यादा सटीक अनुमान लगाएगा नासा का विमान
नासा का मानवरहित विमान ग्लोबल हॉक इस सप्ताह एक अभियान के तहत उड़ानें शुरू करेगा। यह विमान मौसम की भविष्यवाणियों में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है।
वाशिंगटन। नासा का मानवरहित विमान ग्लोबल हॉक इस सप्ताह एक अभियान के तहत उड़ानें शुरू करेगा। यह विमान मौसम की भविष्यवाणियों में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। अभियान का उद्देश्य तूफान के मार्ग का पता लगाना और इससे संबंधित भविष्यवाणियों में सुधार लाना है।
वर्जीनिया में नासा के वैलोप्स फ्लाइट फेसिलिटी में विमान का जमीनी नियंत्रण स्टेशन है। यहां से नेशनल ओशियन एंड एटमॉस्फीयरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) और नासा के वैज्ञानिक मिलकर 'शाउट' नामक अभियान पर काम करेंगे। शाउट का मतलब होता है मानवरहित तकनीक की मदद से नुकसान का पता लगाना है। एनओएए के मानवरहित विमान प्रणाली कार्यक्रम के निदेशक रॉबी हुड ने कहा कि हम ग्लोबल हॉक में नए और शक्तिशाली उपकरण लगाने के बाद इसे तूफानों के ऊपर उड़ा रहे हैं। इससे तूफान के आने और उसकी तीव्रता को लेकर ज्यादा सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा।
विमान चालक और वैज्ञानिक तापमान, नमी, हवा की गति और दिशा संबंधी आंकड़े एकत्र करने के लिए सितंबर के अंत तक अटलांटिक महासागर के ऊपर विमानों की एक श्रृंखला का निर्देशन करेंगे। नासा ने कहा कि आंकड़े नेशनल हरीकेन सेंटर के नेशनल वेदर सर्विस के पूर्वानुमान मॉडलों में इस्तेमाल किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।