Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस एक फाॅर्म भरें और मार्स पर भेजें अपना नाम, NASA ने दिया मौका!

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2015 12:34 PM (IST)

    दूसरे ग्रह पर जाने की चाहत रखते हैं पर संभव नहीं लगता है न, लेकिन अपना नाम जरूर भेज सकते हैं वहां। इसके लिए आपको अपना नाम NASA के पास सबमिट करना होगा।

    नई दिल्ली। दूसरे ग्रह पर जाने की चाहत रखते हैं पर संभव नहीं लगता है न, लेकिन अपना नाम जरूर भेज सकते हैं वहां। इसके लिए आपको अपना नाम NASA के पास सबमिट करना होगा। इच्छुक लोगों के लिए एक फॉर्म है उसे भरकर अपने नाम के साथ देना है, इसे सिलिकॉन माइक्रोचिप में जोड़ दिया जाएगा जो कि अगले साल लांच होने वाले NASA के InSight Mars lander से जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सबमिशन के लिए अंतिम तारीख है 8 सितंबर, इसलिए जल्दी करें। ‘मार्स बोर्डिंग पास’ पाने के लिए फार्म पाएं यहां से

    मार्स के लिए NASA के अगले मिशन, InSight lander, में मार्स का आंतरिक अध्ययन किया जाएगा ताकि पृथ्वी समेत सभी चट्टान वाले प्लेनेट के आरंभिक इतिहास को समझा जा सके।

    वाशिंगटन स्थित NASA मुख्यालय के प्लेनेटरी साइंस के डायरेक्टर जिम ग्रीन ने कहा, ‘InSight के जरिए अपना नाम मार्स पर भेजने के इस अवसर पर हिस्सा लेकर आप इस यात्रा में भागीदारी तो जताएंगे ही साथ ही भविष्य में होने वाले अंतरिक्ष यात्रा में भी अपनी मौजूदगी दिखा सकते हैं।’

    InSight मिशन का यह ऑफर अंतरिक्ष में अपने नाम भेजने का दूसरा मौका है, इससे पहले गत दिसंबर माह में 1.38 मिलियन लोगों के नाम का चिप NASA के Orion spacecraft, से मार्स व एक एस्टेरॉयड पर भेजा गया था।

    InSight Mars lander को कैलिफोर्निया में Vandenberg एयरफोर्स बेस से मार्च 2016 में भेजा जाएगा और यह 28 सितंबर 2016 को मार्स पर पहुंचेगा।