Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस से लड़ाई में मुस्लिम मुख्य भागीदार : ओबामा

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2016 07:11 PM (IST)

    राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौर में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदारों- डोनाल्ड ट्रंप व टेड क्रूज के मुस्लिम विरोधी बयानों का राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जवाब दिया है।

    Hero Image

    वाशिंगटन। राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौर में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदारों- डोनाल्ड ट्रंप व टेड क्रूज के मुस्लिम विरोधी बयानों का राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जवाब दिया है।

    उन्होंने कहा है कि आतंकी संगठन आइएस से लड़ाई में अमेरिका में रहने वाले मुस्लिम सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी हैं। इसलिए उन्हें समाज से काटने की कोई कोशिश सफल नहीं होगी। ओबामा ने कहा कि आइएस के घृणित और हिंसक कृत्यों को खत्म करने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। इस्लाम का एक भटका हुआ तबका युवाओं को अपने फायदे के लिए कट्टरपंथी बना रहा है। लेकिन हमने अपने देश को साथ मिलकर बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर धार्मिक स्वतंत्रता का विचार चुना गया है। हम उसी पर चलकर खुद को मजबूत बनाए रख सकते हैं। ओबामा ने यह बात राष्ट्र के नाम रेडियो संदेश में कही है।

    पढ़ेंः डर्टी वार के घाव पर मरहम लगाने अर्जेटीना पहुंचे ओबामा