डर्टी वार के घाव पर मरहम लगाने अर्जेटीना पहुंचे ओबामा
क्यूबा की ऐतिहासिक यात्रा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बुधवार को लातिन अमेरिकी दौरे के दूसरे पड़ाव पर अर्जेटीना पहुंचे। दो दिन की यात्रा पर वे अपने परिवार के साथ इस देश में ऐसे वक्त पहुंचे हैं जब गुरुवार को डर्टी वार की 40वीं वर्षगांठ है।

ब्यूनस आयर्स: क्यूबा की ऐतिहासिक यात्रा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बुधवार को लातिन अमेरिकी दौरे के दूसरे पड़ाव पर अर्जेटीना पहुंचे। दो दिन की यात्रा पर वे अपने परिवार के साथ इस देश में ऐसे वक्त पहुंचे हैं जब गुरुवार को डर्टी वार की 40वीं वर्षगांठ है। माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस घटना को लेकर खेद जता सकते हैं। उनकी योजना पीडि़तों को श्रद्धांजलि देने की भी है।
लातिन अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अर्जेटीना के साथ भी अमेरिका के रिश्ते नाजुक रहे हैं। 1997 के बाद ओबामा इस देश में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। उन्होंने अपने समकक्ष मारिसियो माकरी से मुलाकात में दोनों देशों के बीच राजनयिक और व्यापारिक संबंधों को नई ऊंचाई देने की कोशिश की।
दिसंबर में सत्ता संभालने वाले माकरी मुक्त बाजार के समर्थक हैं। बुधवार की रात राजकीय भोज में शामिल होने से पहले उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। अर्जेटीना की मीडिया ने इस यात्रा को दोनों देशों के रिश्तों में नया सवेरा बताया है।
इससे पहले ओबामा की क्यूबा यात्रा का समापन बेसबॉल मैच के साथ हुआ। उन्होंने पूरे परिवार और क्यूबाई समकक्ष राउल कास्त्रो के साथ प्रदर्शनी मैच का आनंद उठाया। वे 88 साल में क्यूबा पहुंचने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे। यात्रा के दौरान कई मौकों पर दो संस्कृतियों, दो राजनीतिक व्यवस्थाओं और दो पीढि़यों का टकराव देखने को मिला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।