Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में महिला मुस्लिम पुलिस अफसर को आइएस आतंकी कहा

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 06:51 PM (IST)

    एक श्वेत व्यक्ति ने उनको आइएस आतंकी पुकारा और देश से चले जाने को कहा। उनके 16 साल के बेटे को भी धक्का देकर गिरा दिया।

    न्यूयॉर्क, प्रेट्र : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद घृणा अपराध का एक और मामला सामने आया है। इस बार हिजाब के कारण मुस्लिम महिला पुलिस अधिकारी निशाना बनी। एक श्वेत व्यक्ति ने उनको आइएस आतंकी पुकारा और देश से चले जाने को कहा। उनके 16 साल के बेटे को भी धक्का देकर गिरा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क डेली के अनुसार, पुलिस अधिकार एम्ल अलसोकेरी के साथ यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब वह बेटे को छोड़ने ब्रूकलिन गई थीं। उस समय वह ड्यूटी पर नहीं थीं और हिजाब पहने थीं। वह जब पार्किंग में कार खड़ी कर लौट रही थीं तभी उनके बेटे को एक श्वेत व्यक्ति ने धक्का देकर गिरा दिया। उसने महिला अधिकारी से भी कहा, 'आइएस, मैं तुम्हारा गला काट दूंगा। अपने देश चली जाओ।' इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस उसे खोज रही है। पिछले माह न्यू मैक्सिको के शॉपिंग स्टोर में हिजाब पहनी महिला को भी इसी तरह आतंकी कहा गया था। जबकि महीने के शुरू में मिनेसोटा की मुस्लिम छात्रा का हिजाब गिराने की घटना सामने आई थी।

    कॉमेडी शो में उड़ाए गए मजाक से भड़के ट्रंप, ट्वीट कर दिया ये जवाब