Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलूच नेता बुग्‍ती की हत्‍या मामले में मुशर्रफ पर आरोप तय

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jan 2015 03:42 PM (IST)

    बलूच नेता नवाब अकबार खान बुग्‍ती की हत्‍या के मामले में पाकिस्‍तान के पूर्व सैन्‍य शासक परवेज मुशर्रफ पर बुधवार को आरोप तय किया गया। आतंकवाद निरोधी अदालत ने मामले की सुनवाई चार फरवरी तक टालते हुए कहा कि इसके बाद प्रतिदिन सुनवाई होगी।

    इस्लामाबाद। बलूच नेता नवाब अकबार खान बुग्ती की हत्या के मामले में पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ पर बुधवार को आरोप तय किया गया। आतंकवाद निरोधी अदालत ने मामले की सुनवाई चार फरवरी तक टालते हुए कहा कि इसके बाद प्रतिदिन सुनवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पूर्व गर्वनर और बुग्ती कबीले के मुखिया नवाब बुग्ती को 26 अगस्त 2006 को डेरा बुग्ती पहाड़ियों में एक सैन्य ऑपरेशन में मौत के घाट उतार दिया गया था। बुग्ती बलूचिस्तान की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे थे और वहां वह काफी लोकप्रिय थे।

    मार्च 2014 में पाकिस्तान लौटने के बाद से मुशर्रफ पर चार बड़े मामले चल रहे हैं। इनमें 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या का मामला भी शामिल है। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक पर देशद्रोह का मामला भी चल रहा है और इसमें भी उन्हें आरोपी मान लिया गया है। वे पाकिस्तान के पहले सैन्य शासक है जिन पर कोर्ट में मामले चल रहे हैं।

    बुग्ती मामले में मुशर्रफ के साथ तत्कालीन गृहमंत्री आफताब खान शेरपाओ और प्रांत के पूर्व गृहमंत्री को सहआरोपी बनाया गया है। 2009 से जारी इस मामले में हर सुनवाई में मुशर्रफ कोर्ट में उपस्थित रहे हैं। लेकिन आज चार्जशीट पढ़े जाने के दौरान वह मौजूद नहीं थे। उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत है।

    पढ़ें : टल सकता है मुशर्रफ पर लगा देशद्रोह का मुकदमा

    पढ़ें : मुशर्रफ की हत्या के प्रयास में एक और दोषी को फांसी