टल सकता है मुशर्रफ पर लगा देशद्रोह का मुकदमा
आतंकवाद से जूझ रही पाकिस्तान सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर चल रहे देशद्रोह के मुकदमे को फिलहाल टालने के संकेत दिए हैं। नवाज शरीफ सरकार के इस कदम को सेना से संबंध सुधारने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
इस्लामाबाद। आतंकवाद से जूझ रही पाकिस्तान सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर चल रहे देशद्रोह के मुकदमे को फिलहाल टालने के संकेत दिए हैं। नवाज शरीफ सरकार के इस कदम को सेना से संबंध सुधारने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि मुशर्रफ के खिलाफ दिसंबर 2013 में देशद्रोह का मुकदमा शुरू किया गया था। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल भारी विरोध प्रदर्शनों का सामना कर चुकी सरकार इस मामले पर थोड़ा रुकना चाहती है।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह कदम पेशावर की घटना के बाद बदली हुई रणनीति और सरकार की ओर से सेना के साथ संबंधों को सुधारने की कवायद का हिस्सा है। माना जा रहा है कि शरीफ इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि देश में शासन करने के लिए उन्हें सेना के साथ की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।