Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली से रिश्ते मजबूत करने का इच्छुक है ओमान

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Thu, 19 Feb 2015 01:45 AM (IST)

    ओमान ने भारत से मजबूत रिश्तों की इच्छा जाहिर की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के यहां पहुंचने पर ओमान के नेताओं ने उनसे दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की बात कही। सुषमा ने भी कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को गति देने के लिए भारत में अवसरों की बहुलता

    Hero Image

    मस्कट। ओमान ने भारत से मजबूत रिश्तों की इच्छा जाहिर की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के यहां पहुंचने पर ओमान के नेताओं ने उनसे दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की बात कही। सुषमा ने भी कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को गति देने के लिए भारत में अवसरों की बहुलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुषमा ने ओमानी समकक्ष युसूफ बिन अलवई बिन अब्दुल्ला, उप प्रधानमंत्री सैयद फहद बिन महमूद अल-सैद और शाही दफ्तर (रॉयल ऑफिस) के मंत्री जनरल सुल्तान बिन मुहम्मद अल नुआमनी से विस्तारपूर्वक चर्चा की।


    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि यूसुफ के साथ वार्ता में सुषमा ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और दोनों देशों से संबंधित मुद्दों को उठाया। दोनों ने कूटनीतिक पहलुओं पर अधिक जोर दिया।

    पढ़ें- भारतीय कैदियों का मुद्दा ओमान के साथ उठाएंगी सुषमा