Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय कैदियों का मुद्दा ओमान के समक्ष उठाएंगी सुषमा

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Wed, 18 Feb 2015 01:25 AM (IST)

    ओमान की यात्रा पर पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह भारतीय कैदियों का मुद्दा यहां के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष उठाएंगी। ओमान की विभिन्न जेलों में 11 भारतीय बंद हैं।

    मस्कट। ओमान की यात्रा पर पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह भारतीय कैदियों का मुद्दा यहां के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष उठाएंगी। ओमान की विभिन्न जेलों में 11 भारतीय बंद हैं।

    विदेश मंत्री सुषमा तेल समृद्ध खाड़ी देश ओमान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। मंगलवार को यहां पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुखातिब सुषमा ने कहा कि वह ओमान की जेलों में बंद भारतीयों के मुद्दे को यहां की सरकार के समक्ष उठाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमान में सात लाख से अधिक भारतीय विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। सुषमा बुधवार को अपने ओमानी समकक्ष युसूफ बिन अलवई बिन अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगी। वह उप प्रधानमंत्री सैयद फहद बिन महमूद अल-सैद से भी भेंट करेंगी।

    इस दौरान राजनीतिक, आर्थिक, रक्षा और सुरक्षा मुद्दों के साथ क्षेत्रीय हालत पर भी चर्चा होनी की संभावना है। दोनों देशों के बीच सालाना लगभग तीस लाख डालर का कारोबार होता है।
    पढ़ेंः सुषमा के दौरे को महत्वपूर्ण मान रहा चीन