एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ हुसैन लंदन में गिरफ्तार
पाकिस्तान के प्रभावशाली एमक्यूएम नेता अल्ताफ हुसैन को मनी लांड्रिंग के आरोप में मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया। स्कॉटलैंड यार्ड के अनुसार 60 वर्षीय इस शख्स को धनशोधन के आरोप में लंदन के पश्चिमोत्तर हिस्से में एक भवन से गिरफ्तार किया गया, लेकिन उसने कानूनी कारणों से उसकी शिनाख्त नहीं की गई।

लंदन/कराची। पाकिस्तान के प्रभावशाली एमक्यूएम नेता अल्ताफ हुसैन को मनी लांड्रिंग के आरोप में मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया। स्कॉटलैंड यार्ड के अनुसार 60 वर्षीय इस शख्स को धनशोधन के आरोप में लंदन के पश्चिमोत्तार हिस्से में एक भवन से गिरफ्तार किया गया, लेकिन उसने कानूनी कारणों से उसकी शिनाख्त नहीं की गई। पुलिस का कहना है कि अधिकारी लंदन के उत्तार पश्चिमी हिस्से में उस रिहायशी क्षेत्र की तलाशी ले रहे हैं, जहां से 60 साल के इस शख्स को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने तो हुसैन का नाम नहीं लिया, लेकिन पाकिस्तान की मीडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि एमक्यूएम प्रमुख ही मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।
मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट [एमक्यूएम] के प्रमुख हुसैन वषर्ष 1991 से ब्रिटेन में रह रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान लौटने पर उनकी जान को खतरा होगा। 'डान' अखबार के अनुसार ब्रिटिश उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि कराची में ब्रिटेन के वाणिज्य दूतावास को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि हुसैन की गिरफ्तारी का मुद्दा संवेदनशील विषय है और सरकार सभी कानूनी पहलुओं पर गौर करेगी। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि इस विषषय पर संसद को विश्वास में लिया जाए।
एमक्यूएम के नदीम नुसरत ने लंदन से टेलीफोन पर मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हुसैन पिछले कुछ समय से बीमार थे और उन्हें मंगलवार को अस्पताल में ले जाया जाना था, लेकिन उसी समय पुलिस उनके निवास पर पहुंच गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।