Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीस हमला: बाइक सवार ने की थी बेकाबू ट्रक को रोकने की कोशिश

    नीस में खुशी मना रहे लोगों को कुचलने वाले ट्रक को एक बाइक सवार ने रोकने की कोशिश की थी। लेकिन इस दौरान वह अपना संतुलन खो बैठा और उसके पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2016 09:45 PM (IST)

    बर्लिन (एएफपी)। फ्रांस के शहर नीस में हुए हमले के एक चश्मदीद ने बताया हैै कि लोगों को कुचलकर मारने वाले बेकाबू ट्रक को एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति ने रोकने की कोशिश की थी। इस दौरान उस मोटरसाइकिल सवार ने कुछ दूरी तक ट्रक का पीछा किया और हमलावर ड्राइवर का गेट खोलकर उसको चलते ट्रक से नीचे उतारने की कोशिश भी की थी। लेकिन वह अपनी कोशिश में न सिर्फ नाकाम रहा बल्कि ट्रक पहिए के नीचे कुचले जाने से उसकी मौके पर ही मौत भी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेशे से पत्रकार रिकार्ड गुट्जर ने बताया कि नेशनल डे के मौके पर वहां काफी लाेग जमा थे। तभी उन्होंने अपनी बालकनी से देखा कि नेशनल डे के मौके पर खुशी मना रहे लोगों के बीच अचानक एक बेकाबू ट्रक उन्हें कुचलता हुआ घुस गया। उन्होंने इस पूरे वाकये को अपने स्मार्टफोन से फिल्माया भी है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह ट्रक काफी धीमी गति से चल रहा था, लेकिन कुछ समय के बाद उसने अपनी स्पीड एकदम बढ़ा ली। इसी वक्त मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ित ने उसको रोकने की कोशिश की थी।

    नीस हमले में सामने आया आतंक फैलाने का नया जरिया

    रिकार्ड के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार ने ट्रक को ओवरटेक कर ड्राइवर का गेट खोलने की काफी कोशिश की लेकिन अंत में वह इस चक्कर में अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। उन्होंने वहां मौजूद दो पुलिसकर्मियों को बाद में ट्रक ड्राइवर के ऊपर गोली चलाते हुए भी देखा। लेकिन तभी ड्राइवर ने अपनी स्पीड बेतहाशा तरीके से बढ़ा ली और लोगों को रौंदता चला गया। अगले 15 से 20 सेकेंड में उसने भीड़ पर कई फायर भी किए।

    भारत के जवाब से बौखलाया पाक, कहा मंगलवार को मनाएंगे 'ब्लैैक डे'

    इस घटना से वहां पर भगदड़ मच गई। लोग हर तरफ खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। कुछ लोग खुद को बचाने केे लिए होटल में घुस गए। उन्होंने उस वक्त वहां पर 12 लोगों के शव मौके पर देखे थे।

    नीस हमलावर के तौर पर सिख की जाली तस्वीर फिर आई सामने

    कांग्रेस ने उठाए पीएम पर सवाल तो वेंकैया नायडू ने किया पलटवार