Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीस हमलावर के तौर पर सिख की जाली तस्वीर फिर आई सामने

    नीस हमले के बाद सोशल मीडिया पर कनाडा के सिख युवक वीरेंदर जुब्‍बल की एक फोटो आतंकी के तौर पर वायरल हो रखी है। इसको फोटोशॉप के जरिए बनाया गया है।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2016 08:50 PM (IST)

    पेरिस (आइएएनएस)। फ्रांस के नीस में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद कनाडा के एक सिख वीरेंदर जुब्बल की फोटोशॉप के जरिए बदली गई तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। नवंबर, 2015 में पेरिस हमले के बाद भी इसी तस्वीर की वजह से उन्हें हमले में शामिल आतंकवादी बताया जा रहा था। जुब्बल की ऑनलाइन प्रसारित हो रही तस्वीर में अब उनके नीस आतंकवादी हमले में भी शामिल होने का दावा किया जा रहा है। पिछले नवंबर में फोटोशॉप के जरिए बदली गई एक तस्वीर में उन्हें आत्मघाती वस्त्र पहने हुए दिखाया गया था। जिसके बाद लोगों ने ट्वीट करके जुब्बल को पेरिस हमलावरों में से एक बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं, यह तस्वीर दुनिया के कुछ बड़े समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुई थी। हालांकि, जल्द ही सोशल मीडिया के कुछ धुरंधरों ने इस तस्वीर की सच्चाई उजागर कर दी थी। उन्होंने पाया कि जुब्बल के हाथ में पकड़े गए आईपैड को फोटोशॉप के जरिए कुरान में तब्दील कर दिया गया था। बारीकी से देखने पर साफ पता चलता था कि फोटोशॉप के जरिए तस्वीर में काफी छेड़छाड़ की गई है।

    नीस हमले के बाद जुब्बल की जाली तस्वीर को प्रसारित किए जाने पर उनकी एक दोस्त सिमरन सिंह ने कहा कि लोग मेरे सिख दोस्त को गलत पहचान के आधार पर इस हमले के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। सिमरन ने अपील की कि यह मजाक नहीं है। कृपया मदद कीजिए और अफवाहों को खत्म कीजिए।

    नीस हमले में सामने आया आतंक फैलाने का नया जरिया

    कांग्रेस ने उठाए पीएम पर सवाल तो वेंकैया नायडू ने किया पलटवार

    भारत के जवाब से बौखलाया पाक, कहा मंगलवार को मनाएंगे 'ब्लैैक डे'