Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है दुनिया के सबसे महंगे टायरों का सेट, दाम सुनेंगे तो होश उड़ जाएंगे

    यह दावा किया गया कि इस टायर सेट को गिनीज रिका‌र्ड्स में शामिल किया गया है। इन्हें दुबई के ट्रेड फेयर में 4.01 करोड़ रुपये में बेचा गया।

    By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2016 08:07 PM (IST)

    दुबई, प्रेट्र : दुनिया के सबसे महंगे कार के चार टायरों का एक सेट चार करोड़ रुपये में बेचा गया। इन चार टायरों पर 24 कैरट का सोना और हीरे जड़े गए हैं। इन्हें गिनीज बुक ऑफ रिका‌र्ड्स में सबसे महंगे टायर सेट के रूप में दर्ज किया गया है। इन टायरों को अनिवासी भारतीय के स्वामित्व वाली एक कंपनी ने बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई की जेड टायर्स ने इस तरह के टायरों वाले पहले सेट को विकसित किया था। अपनी वेबसाइट पर कंपनी ने कहा कि टायरों की सजावट दुनिया के बेहतरीन ज्वेलरियों ने की थी। यह दावा किया गया कि इस टायर सेट को गिनीज रिका‌र्ड्स में शामिल किया गया है। इन्हें दुबई के ट्रेड फेयर में 4.01 करोड़ रुपये में बेचा गया। कंपनी इस धनराशि को जेनिसेस फाउंडेशन को दान करेगी। फाउंडेशन के संस्थापक और जेड टायर्स के मालिक ने कहा, 'रमजान के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए जेड टायर्स चार करोड़ रुपये दान करेगी। यह फाउंडेशन दुनियाभर में शिक्षा की बेहतरी पर केंद्रित है।'

    अमेरिका ने शुरू की भारतीय टायरों के खिलाफ एंटी-डंपिंग जांच