Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने शुरू की भारतीय टायरों के खिलाफ एंटी-डंपिंग जांच

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2016 09:24 PM (IST)

    अमेरिका ने भारत और श्रीलंका से आयातित टायरों की कुछ श्रेणियों में अपनी एंटी-डंपिंग जांच को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

    Hero Image

    वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत और श्रीलंका से आयातित टायरों की कुछ श्रेणियों में अपनी एंटी-डंपिंग जांच को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। उसे डर है कि यह उसके घरेलू उद्योग को नुकसान पहुंचा सकता है। इस जांच के दायरे से उसने चीन को बाहर कर दिया है। यह पहला मौका है जब अमेरिका ने भारत से आयातित टायरों की एंटी-डंपिंग जांच शुरू की है। हालांकि, चीन के टायरों की पहले भी इस तरह की जांच हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (यूएसआईटीसी) के सभी छह कमिश्नरों ने इस बात पर वोट किया है कि भारत से कुछ नए ऑफ-द-रोड टायर के आयात का अमेरिकी उद्योग पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। आयोग ने यह भी तय किया है कि चीन से ऐसे उत्पादों का आयात बहुत कम है।

    आयोग के विचार के बाद अमेरिकी वाणिज्य विभाग भारत और श्रीलंका से आयातित उत्पादों पर अपनी जांच को जारी रखेगा। चार अप्रैल को प्रारंभिक काउंटरवेलिंग ड्यूटी का निर्धारण होगा। जबकि 16 जून को प्रारंभिक एंटी-डंपिंग ड्यूटी निर्धारित की जाएगी।