Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान में पांव पसारते आइएस पर अमेरिकी नजर

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2016 06:18 PM (IST)

    इराक और सीरिया के बाद इस्लामिक स्टेट (आइएस) अब अफगानिस्तान में अपने पांव पसारने लगा है। इससे अमेरिका की चिंताएं बढ़ गई हैं।

    वाशिंगटन, पीटीआई : इराक और सीरिया के बाद इस्लामिक स्टेट (आइएस) अब अफगानिस्तान में अपने पांव पसारने लगा है। इससे अमेरिका की चिंताएं बढ़ गई हैं। वाशिंगटन हिंसाग्रस्त अफगानिस्तान में आइएस के विस्तार की निगरानी कर रहा है। काबुल को इससे निपटने के लिए हर संभव मदद भी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने बताया कि आइएस के प्रसार को रोकने के लिए अमेरिका, अफगानिस्तान के संपर्क में है। उन्होंने कहा, 'आइएस द्वारा सुरक्षित ठिकाना तलाशने और नेटवर्क फैलाने की क्षमता पर अमेरिका की हमेशा से नजर रही है। आइएस तालिबान समेत अन्य आतंकी संगठनों के साथ मिलकर फायदा उठा सकता है।

    ऐसे में अफगानिस्तान सुरक्षाबलों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। अगर हमें आतंकियों के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करने का मौका मिलेगा तो हमले किए जाएंगे। आइएस को किसी भी तरह की मदद से वंचित रखने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।' उन्होंने स्पष्ट किया कि तालिबान के साथ मेल-मिलाप की प्रक्रिया को अफगानिस्तान के नेतृत्व में ही आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

    पढ़ें- आतंकियों को निशाना बनाएगा सोलर पावर से चलने वाला ड्रोन

    पढ़ें- पाकिस्तान में तख्तापलट से विशेषज्ञों का इन्कार

    comedy show banner
    comedy show banner