मोनिका ने तोड़ी चुप्पी, कहा- क्लिंटन ने मेरा फायदा उठाया
ह्वाइट हाउस की पूर्व इंटर्न मोनिका लेविंस्की ने आखिरकार 1990 के दशक में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ अपने प्रेम संबंधों पर चुप्पी तोड़ दी। उन्होंने कहा है कि हालांकि दोनों के बीच संबंध आपसी सहमति से थे लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ने उसका फायदा उठाया।
वाशिंगटन। ह्वाइट हाउस की पूर्व इंटर्न मोनिका लेविंस्की ने आखिरकार 1990 के दशक में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ अपने प्रेम संबंधों पर चुप्पी तोड़ दी। उन्होंने कहा है कि हालांकि दोनों के बीच संबंध आपसी सहमति से थे लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ने उसका फायदा उठाया।
वैनिटी फेयर पत्रिका के लिए लिखे एक विशेष लेख में लेविंस्की ने कहा कि मेरे और राष्ट्रपति क्लिंटन के बीच जो कुछ भी हुआ, उसका मुझे बेहद अफसोस है। मैंने अपनी कहानी अलग तरह से समाप्त करने का निश्चय किया है। 40 वर्षीय लेविंस्की ने लिखा कि मैंने फैसला किया है कि मैं अपनी राय रखूंगी। मुझे इसकी क्या कीमत चुकानी होगी, जल्द इसका पता चल जाएगा। क्लिंटन के साथ अपने प्रेम संबंध के बारे में उन्होंने कहा है कि यह दो वयस्कों के बीच आपसी सहमति का था। उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। उन्हें सार्वजनिक अपमान सहना पड़ा। इस स्कैंडल ने हमेशा के लिए उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी।
वैनिटी फेयर के अनुसार, लेविंस्की ने कहा कि कुछ लोगों के बीच यह चर्चा थी कि क्लिंटन ने जुबान बंद रखने के लिए पैसे दिए होंगे। लेकिन मैं आपको यह भरोसा दिला सकती हूं कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि जब 1998 में क्लिंटन के साथ उनके प्रेम संबंधों की खबरें आई थीं तो उन्हें पूरी दुनिया में सबसे अधिक अपमानित होना पड़ा। इसके चलते मैं खुदकुशी करने के करीब पहुंच गई थी लेकिन मैंने अपनी जान लेने की कभी कोशिश नहीं की। उल्लेखनीय है कि इस प्रेम प्रसंग के चलते तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।