Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम पर्सन ऑफ द इयर की दौड़ में मोदी सबसे आगे

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Nov 2014 09:22 AM (IST)

    टाइम मैगजीन के टाइम पर्सन ऑफ द ईयर की दौड़ में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे चल रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो वोटिंग की शुरुआत से ही मोदी शीर्ष पर बने हुए हैं।

    वाशिंगटन। टाइम मैगजीन के टाइम पर्सन ऑफ द ईयर की दौड़ में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे चल रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो वोटिंग की शुरुआत से ही मोदी शीर्ष पर बने हुए हैं। टाइम मैगजीन ने मोदी के सबसे आगे बने रहने की पुष्टि की और बताया कि मोदी को अभी तक 11.1 फीसद वोट मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाला और पुतिन भी पीछे

    दूसरे नंबर पर फरग्यूसन के आंदोलनकारी हैं, जिन्हें अभी तक 8.8 फीसद वोट मिले हैं। ब्लादिमीर पुतिन को 5.9 फीसद वोट मिले हैं जबकि इस साल की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को 5 फीसदी वोट मिले हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को सिर्फ 2.3 फीसद वोट मिले हैं। वोटिंग 6 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट (अमेरिकी समयानुसार) तक जारी रहेगी।

    2013 में थे चौथे स्थान पर

    टाइम मैगजीन ने बताया कि नरेंद्र मोदी 2013 में हुई वोटिंग में एक मजबूत दावेदार के रूप में सामने आए थे। उन्हें टाइम पर्सन का ताज तो नहीं मिला, लेकिन वे दुनिया भर की दिग्गज हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए थे। उल्लेखनीय है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में किए गए विकास कार्यों के कारण पहले से ही नरेंद्र मोदी दुनिया भर में चर्चित और लोकप्रिय रहे हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने भारत में लोकसभा चुनाव के दौरान धुंआधार प्रचार कर भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिलाया। मोदी मय माहौल के चलते ही देश में पहली बार पूर्व बहुमत वाली गैर कांग्रेसी सरकार का गठन हुआ।

    मोदीः पाकिस्तानी मीडिया में छाई मोदी-शरीफ की मुलाकात