Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी मीडिया में छाई मोदी-शरीफ की मुलाकात

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Nov 2014 07:19 PM (IST)

    इस्लामाबाद। नेपाल में सार्क सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाने ...और पढ़ें

    Hero Image

    इस्लामाबाद। नेपाल में सार्क सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाने की खबर शुक्रवार को पाकिस्तानी मीडिया में छाई रही।

    सभी प्रमुख अखबारों ने इस खबर को दोनों नेताओं की मुस्कुराते हुए तस्वीर के साथ अपने मुख्य पेज पर प्रमुखता से प्रकाशित किया है। डॉन ने लिखा कि नवाज शरीफ और मोदी के बीच गुरुवार को हुई संक्षिप्त मुलाकात ने सार्क शिखर सम्मेलन को न केवल उबारा बल्कि अंतिम क्षणों में ऊर्जा का संचार भी किया। अखबार ने लिखा, 'शरीफ और मोदी ने हाथ मिलाकर ताजगी भर दी। दोनों नेताओं ने करीब 30 सेकेंड तक एक दूसरे के हाथ को थामे रखा। दोनों ने बातचीत भी की।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काठमांडू से 30 किमी दूर धुलीखेल में सार्क सम्मेलन के समापन सत्र का आयोजन हुआ था। इसी दौरान दोनो नेता गर्मजोशी से मिले थे। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा, 'सार्क के समापन सत्र में नवाज और मोदी के बीच हुई अनौपचारिक मुलाकात ने सम्मेलन को आगे बढ़ाने में मदद की।' द नेशन ने लिखा कि दोनों नेताओं की मुलाकात ने ऊर्जा समझौता होने में मदद की। इसके अलावा सभी टीवी चैनलों पर इस संक्षिप्त मुलाकात पर खूब चर्चा हुई।

    भारत को वार्ता रद नहीं करनी चाहिए थी: नवाज

    दक्षेस में नमो-नवाज के मिले हाथ