Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैथ्यू तूफान का कहरः हैती में 842 लोगों की जान लेने के बाद पहुंचा अमेरिका

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 04:05 PM (IST)

    कैरेबियाई देश हैती में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान 'मैथ्यू' अमेरिका पहुंच गया है। इसके चलते अमेरिका में 3,800 से ज्यादा उड़ानों को रद करना पड़ा है।

    वाशिंगटन, रायटर : कैरेबियाई देश हैती में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान 'मैथ्यू' अमेरिका पहुंच गया है। इसके चलते अमेरिका में 3,800 से ज्यादा उड़ानों को रद करना पड़ा है। तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान हैती के ग्रामीण इलाकों में हुआ। हैती में इसकी वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 842 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के पॉम बीच और केप केनवेरेल के बीच विनाशकारी तूफान के टकराने की आशंका से एहतियात बरतते हुए तटीय इलाके पहले ही खाली करा लिए गए थे। तूफान के कारण फ्लोरिडा में 195 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है।

    अमेरिका के जार्जिया और साउथ कैरोलिना प्रांत में भी तूफानी हवाएं चल रही हैं। इसकी वजह से फोर्ट लाउडर्डेल हॉलीवुड एयरपोर्ट को 2005 के बाद पहली बार बंद किया गया है। फ्लाइट अवेयर वेबसाइट के अनुसार अब तक 3,862 उड़ानें रद की जा चुकी हैं। फ्लोरिडा में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। करीब 20 लाख लोगों को तटीय इलाकों से हटने का आदेश दे दिया गया है। छह लाख से ज्यादा घरों में लोग बिना बिजली के रह रहे हैं।

    हैती से पहले तूफान ने जमैका, क्यूबा, बहामा और डोमिनिक रिपब्लिकन में भी तबाही मचाई थी। लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान हैती में हुआ है, जहां हजारों लोग बेघर हो गए और फसलें बरबाद हो गईं।

    बचाने को कुछ नहीं बचा

    हैती के कैंटल शहर के डिप्टी मेयर मार्क सोनियल ने कहा, 'हमारे पास बचाने के लिए कुछ नहीं बचा है। सब कुछ बरबाद हो गया।'

    पढ़ें- हैती में 842 जान लेने के बाद अमेरिका पहुंचा चक्रवाती तूफान मैथ्यू

    पढ़ें- 'मैथ्यू' तूफान से हैती में 339 लोगों की मौत, फ्लोरिडा-जॉर्जिया में इमरजेंसी लागू

    comedy show banner
    comedy show banner