Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी: ट्रेन में कुल्‍हाड़ी से यात्रियों को घायल करने वाले को पुलिस ने मार गिराया

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2016 06:32 PM (IST)

    जर्मनी में एक ट्रेन में यात्रियों पर कुल्‍हाड़ी और चाकू से वार कर उन्‍हें घायल करने वाले हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है। यह शख्‍श अफगान शरणार्थी बताया जा रहा है।

    बर्लिन। दक्षिण जर्मनी के वुर्जबर्ग शहर में एक शख्स कुल्हाड़ी लेकर ट्रेन में घुस गया और जमकर उत्पात मचाया। ट्रेन में उसने कई लोगों पर हमला किया जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बाद में पुलिस ने इसको मार गिराया। जानकारी के मुताबिक यह शख्श एक अफगान शरणार्थी था और इसकी उम्र करीब 17 वर्ष है। वहीं दूसरी ओर आईएस ने इस शख्श को अपना सिपाही बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी ट्रेन हमला: पुलिस ने हमलावर को मार गिराया, देखें तस्वीरें

    स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ संदिग्ध व्यक्ति को गोली मार दी गई है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है। इस घटना के बाद से ही वुर्ज़बर्ग-हाइडिंग्सफ़ेल्ड और ओशनफ़र्ट के बीच रेल लाइन बंद है। जर्मन न्यूज़ एजेंसी डीपीए की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ घायल हुए कुछ लोगों की स्थिति गंभीर है। बवेरिया के गृह मंत्री जोआचिम हरमैन ने बताया कि 17 साल का युवक अफगान का था और औक्सनफर्ट के आसपास रह रहा था।

    तुर्की में अब राष्ट्रपति का कोड़ा, 'विद्रोहियों को दया नहीं, मौत की सजा'