Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की में अब राष्ट्रपति का कोड़ा, 'विद्रोहियों को दया नहीं, मौत की सजा'

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2016 08:13 AM (IST)

    रूढि़वादी इस्लामी विचारधारा वाले राष्ट्रपति ने साफ कहा है, 'विद्रोहियों पर दया नहीं होगी। संसद खत्म कर दी गई मौत की सजा को बहाल कर सकती है।'

    इस्तांबुल, रायटर/एएफपी। जनता के अपार समर्थन के बूते तख्तापलट की कोशिश नाकाम होने के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन अब पहले से ज्यादा आक्रामक हो गए हैं। उनका कोड़ा सेना और न्यायपालिका पर बराबर चलने लगा है। सैन्य विद्रोह की साजिश में 34 जनरलों सहित विभिन्न रैंक के तीन हजार से अधिक सैनिकों को अब तक बंदी बनाया गया है। इतनी ही तादाद में जज भी पकड़े गए हैं। अभी गिरफ्तारियां जारी हैं। रूढि़वादी इस्लामी विचारधारा वाले राष्ट्रपति ने साफ कहा है, 'विद्रोहियों पर दया नहीं होगी। संसद खत्म कर दी गई मौत की सजा को बहाल कर सकती है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एर्दोगन शुक्रवार रात के सैन्य विद्रोह में मारे गए लोगों की याद में इस्तांबुल में रविवार को आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। तख्तापलट की कोशिश के लिए उन्होंने अमेरिका के पेंसिलवेनिया में निर्वासित जीवन बिता रहे मुस्लिम धर्म प्रचारक हेतुल्ला गुलेन को जिम्मेदार ठहराया। अमेरिकी के राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम लेते हुए एर्दोगन ने कहा, 'मिस्टर प्रेसीडेंट, मैंने खुद आपसे कहा था या तो इस शख्स को तुर्की प्रत्यर्पित करिए या फिर इसे हमारे हवाले करें।' उनका आरोप था कि सेना की वर्दी में गुलेन समर्थकों ने विद्रोह को अंजाम दिया। जल्द ही अमेरिका एवं अन्य यूरोपीय देशों को पत्र लिखकर गुलेन के प्रत्यर्पण की मांग करेगा। सभा में लोग 'गद्दारों को फांसी दो' की मांग कर रहे थे।

    बड़े-बड़े पकड़े

    तख्तापलट की साजिश में राष्ट्रपति के मुख्य सुरक्षा सहायक अली याजिकी को भी गिरफ्तार किया गया है। विद्रोहियों के विमान में ईधन भरने के आरोप में दक्षिण तुर्की स्थित इंसर्लिक एयरबेस के प्रमुख जनरल बेकिर एरकान वान भी 11 अन्य अफसरों के साथ पकड़े गए हैं। इस एयरबेस से अमेरिका व नाटो देशों के लड़ाकू विमान सीरिया में आइएस ठिकानों पर बम बरसाने के लिए उड़ान भरते हैं। थर्ड आर्मी के कमांडर एर्दाल ओजतुर्क व सेकेंड आर्मी के प्रमुख जनरल आदम हुदुती भी गिरफ्त में हैं। शीर्ष कमांडर ओजान ओजबाकिर को डेनिजिली से गिरफ्तार किया गया। तीन हजार जजों को बर्खास्त कर दिया गया है। इतने ही न्यायाधीशों को पकड़ा भी गया है। 110 जजों के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया है।

    बड़े बयान

    'सरकारी संस्थानों में घुसे वायरसों को खत्म करके दम लूंगा। सेना के हर रैंक में मौजूद गुलेन के आतंकी ग्रुप के सदस्यों को पकड़ा जा रहा है।'

    -रेसेप तैयप एर्दोगन, राष्ट्रपति तुर्की

    'सैन्य विद्रोह के पीछे अमेरिका है। अब उसे गुलेन को लौटाना होगा।'

    -सुलेमान सोयलू, श्रम मंत्री तुर्की

    'सफाई अभियान चल रहा है। अभी 6 हजार को पकड़ा है। अभी और गिरफ्तार होंगे।'

    -बेकिर बोज्दाग, न्याय मंत्री

    आरटीआइ का जवाब न देने पर सोनिया, राजनाथ, पवार और मायावती तलब

    अरूणाचल प्रदेश: पेमा खांडू ने संभाला CM का पदभार, कहा- 'सुलझ गए सभी मतभेद'