Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जानिए क्यों एक पति ने नीलामी साइट पर डाला बीवी की बिक्री का विज्ञापन

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 11:08 AM (IST)

    ब्रिटेन में एक अजब मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की ब्रिकी का विज्ञापन सोशल साइट्स पर डाल दिया।

    लंदन। ब्रिटेन के एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बिक्री के लिए ईबे (EBay) पर विज्ञापन पोस्ट कर दिया। उसने दावा किया कि जब वह बीमार था तो उसकी पत्नी का व्यवहार उसके प्रति सहानुभूतिपूर्ण नहीं था। खास बात यह है कि साइट पर उसकी पत्नी के लिए बोली 65,880 पाउंड तक पहुंच गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यार्कशायर के वेकफील्ड का रहने वाला सिमोन ओ" केन एक टेलीकॉम इंजीनियर और दो बच्चों का पिता है। पिछले हफ्ते उसने नीलामी वाली साइट ईबे पर अपनी पत्नी लीन्ड्रा (27) की बिक्री का विज्ञापन पोस्ट किया। "इस्तेमाल की हुई पत्नी" शीर्षक वाले इस विज्ञापन में उसने अपनी पत्नी को बेचने का कारण बताते हुए उसकी अच्छाई और बुराइयों का विवरण भी दिया।

    पढ़ें- अनोखी शादीः जब दूल्हे ने दूल्हन को दिया 6 करोड़ का दहेज

    अच्छाइयों का जिक्र करते हुए उसने लिखा, "बेहतरीन शारीरिक ढांचा और रसोई के कार्य में कुशल"। जबकि, बुराइयों का जिक्र करते हुए उसने लिखा कि वह समर्पित पत्नी की भूमिका का निर्वाह नहीं कर रही थी।

    अगले दिन जब उसकी पत्नी ने यह विज्ञापन देखा तो वह सन्न रह गई। उसकी पत्नी की प्रतिक्रिया थी, "मैं उसे मार देना चाहती हूं।"

    पढ़ें- यहां मेहनत नहीं बल्कि आराम करने के मिलते हैं 12 लाख रुपये