Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिसन स्क्वॉयर में पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश

    By Edited By:
    Updated: Mon, 29 Sep 2014 12:54 PM (IST)

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका के मेडिसन स्क्वॉयर गार्डेन में पहुंचे तो स्वागत कुछ इस तरह से हुआ कि ऐसा स्वागत आज तक किसी भी भारतीय को ...और पढ़ें

    Hero Image

    न्यूयार्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका के मेडिसन स्क्वॉयर गार्डेन में पहुंचे तो स्वागत कुछ इस तरह से हुआ कि ऐसा स्वागत आज तक किसी भी भारतीय को नसीब नहीं हुआ था। मोदी के पहुंचने पर पूरा माहौल ऐसा हो गया मानो मेडिसन स्क्वॉयर में भारत के तीज-त्योहार ही समा गए हों। पीएम मोदी ने अपने भाषण को नायाब तरीके से पेश किया। पीएम ने अमेरिका में बसे भारतीयों का दिल जीत लिया और पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि 21 वीं सदी भारत की। पेश हैं भाषण के मुख्य अंश-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांधीजी ने हमें आजादी दिलाई, हमने उन्हें क्या दिया? वे सफाई को लेकर प्रतिबद्ध थे। हमने गंगा की सफाई का अभियान चलाया है, आप भी भाग लेने के लिए आमंत्रित हैं।

    मैं छोटा आदमी हूं, छोटे-छोटे काम में मन लगाता हूं। पता नहीं प्रधानमंत्री को यह काम करना चाहिए या नहीं, लेकिन मैंने फैसला किया है पूरे देश में टॉयलेट बनवाऊंगा।

    बड़ी जीत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है। निराश नहीं करूंगा। मेरा सपना है कि 2022 तक कोई परिवार ऐसा न हो जिसके पास अपना घर न हो।

    आपने हजारों मील दूर रहकर देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है।

    मेरा सपना है कि 2022 तक कोई परिवार ऐसा न हो जिसके पास घर न हो।

    आपने हजारों मील दूर रहकर देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है।

    स्वच्छ गंगा अभियान में शामिल होने के लिए आपको आमंत्रित करता हूं।

    मेरा सपना है कि 2022 तक कोई परिवार ऐसा न हो जिसके पास घर न हो।

    अगर हर दिन मैं एक आउट डेटेड कानून खत्म करता हूं तो खुशी होगी।

    मैंने मेक इन इंडिया कार्यक्रम शुरू किया है। इसके लिए आमंत्रित करता हूं।

    मंगल तक पहुंचने का हमारा खर्च 7 रुपये प्रति किमी रहा।

    हमारे पूर्वज सांप से खेलते थे। हम माउस से खेलते हैं

    पढ़ें: मेडिसन स्क्वॉयर में मोदी भाषण कार्यक्रम के रोचक तथ्य

    पढ़ें: मोदीसन हुआ न्यूयॉर्क का मेडिसन स्क्वॉयर