'मोदीसन' हुआ न्यूयॉर्क का मेडिसन स्क्वायर
मेडिसन स्क्वायर पर ऐतिहासिक भाषण के पहले से ही पूरा माहौल मोदीमय हो गया था। ऐसा लग रहा था मानो मेडिसन स्क्वायर, 'मोदीसन' स्क्वायर में बदल गया है। किसी के हाथ में मोदी के पोस्टर थे तो कोई तिरंगा लेकर लहरा रहा था। भारतीय परिधानों और धुनों के बीच जैसे मिनी इंडिया, न्यूयॉर्क में उतर आया हो।
न्यूयॉर्क। मेडिसन स्क्वायर पर ऐतिहासिक भाषण के पहले से ही पूरा माहौल मोदीमय हो गया था। ऐसा लग रहा था मानो मेडिसन स्क्वायर, 'मोदीसन' स्क्वायर में बदल गया है। किसी के हाथ में मोदी के पोस्टर थे तो कोई तिरंगा लेकर लहरा रहा था। भारतीय परिधानों और धुनों के बीच जैसे मिनी इंडिया, न्यूयॉर्क में उतर आया हो।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के सबसे बड़े शो के लिए मेडिसन स्क्वॉयर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल मेडिसन स्क्वॉयर लोगों से खचाखच भरा था। सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए थे। लोग नाच, गा, झूम रहे थे। भारत की मशहूर गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन ..को गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को पूर्व मिस अमेरिका नीना दावुलुरी और पत्रकार हरि श्रीनिवासन होस्ट कर रहे थे। इस दौरान एक कलाकार ने मोदी की पेंटिंग भी बनाई।
कार्यक्रम शुरू होने से घंटों पहले से ही मेडिसन स्क्वायर पूरी तरह से मोदीमय हो चुका था। वहां भारतीयों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग सजधज कर वहां पहुंचे। वे भारत से पहुंचे मीडिया से बाते कर रहे हैं। वहां का माहौल पूरी तरह से त्यौहार जैसा है। कार्यक्रम के लिए टिकटें तो पहले ही बिक चुकी है लेकिन जिन्हें टिकट नहीं मिला वे भी किसी न किसी तरह से इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना चाहते थे।
लोग मोदी और भारत के पक्ष में नारे लगा रहे थे। लोग झूम रहे थे, गा रहे थे, पूरी तरह से अद्भुत माहौल थे। एक गर्वनर समेत अमेरिका के कम से कम 46 निर्वाचित अधिकारियों और कांग्रेस के 45 सदस्य यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत समारोह में शामिल हुए। समारोह में 16 हजार से अधिक आम लोग और करीब 2,600 अतिविशिष्ट मेहमान शामिल हुए। 'इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन' (आईएसीएफ) ने उन लोगों के नामों की सूची जारी की , जिन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।