Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क में सुरक्षा घेरा तोड़ प्रशंसकों से मिले मोदी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 27 Sep 2014 08:57 PM (IST)

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे से होटल जाने के दौरान वहां भारी संख्या में एकत्र प्रशंसकों से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। मोदी के इस कदम ने उनके सुरक्षाकर्मियों को चौंका दिया। मोदी का काफिला होटल पहुंचने के दौरान लोगों की भीड़ ने होटल के बाहर इकट्ठा होकर उनका स्वागत

    न्यूयॉर्क। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे से होटल जाने के दौरान वहां भारी संख्या में एकत्र प्रशंसकों से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। मोदी के इस कदम ने उनके सुरक्षाकर्मियों को चौंका दिया।

    मोदी का काफिला होटल पहुंचने के दौरान लोगों की भीड़ ने होटल के बाहर इकट्ठा होकर उनका स्वागत किया। कई लोग हाथों में मोदी के समर्थन में लिखी तख्तियां लिए 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे। इस बीच मोदी सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए प्रशंसकों के बीच पहुंच गए। मोदी का अपनी कार से उतरकर लोगों के बीच जाना इस उच्च-सुरक्षा वाले शहर में किसी वीआइपी का बिल्कुल अलग अंदाज था। मोदी के सुरक्षा घेरे को तोड़ देने से न्यूयार्क के सुरक्षाकर्मी भौंचक्के रह गए। मोदी ने इस दौरान कई प्रशंसकों से हाथ मिलाया। लोग एक दूसरे को धकेलकर मोदी को देखने की कोशिश कर रहे थे। मोदी ने नमस्ते कहकर सबका अभिनंदन किया। लोग मोदी की तस्वीर और वीडियो बनाने में लगे थे। कुछ देर लोगों के बीच रुककर मोदी होटल की ओर चले गए। काफी देर तक वहां एकत्र लोग मोदी के अंदाज की चर्चा करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को लेकर 140 से अधिक देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और शाही लोग यहां एकत्र हुए हैं। मैनहट्टन से संयुक्त राष्ट्र की इमारत के बीच सड़कों को घेर दिया गया है और यातायात को सीमित कर दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र की इमारत के पीछे तटरक्षक नाव ने ईस्ट रिवर में अपना स्थान ले लिया है, जबकि पुलिस के हेलीकॉप्टर भी नजर रखे हुए हैं। मैडिसन एवेन्यू में न्यूयॉर्क पैलेस होटल की तरफ जाती हुए सड़कों को बंद कर दिया गया है, जहां मोदी ठहरे हुए हैं।

    स्वागत से अभिभूत हुए मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी अमरीका में गर्मजोशी से हुए अपने स्वागत से अभिभूत हैं। मोदी ने ट्विटर पर कहा, 'न्यूयॉर्क में गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। इससे अभिभूत हूं। आगे अच्छे दौरे की उम्मीद कर रहा हूं।'

    पढ़ें: अमेरिका में मोदी को लेकर दीवानगी चरम पर ,लगे मोदी-मोदी के नारे

    पढ़ें: यूएन में शरीफ के कश्मीर राग से भारत खफा, मोदी देंगे जवाब!