Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में एफ-16 लड़ाकू विमान के निर्माण के लिए लॉकहीड मार्टिन तैयार

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2016 01:53 PM (IST)

    अमेरिकी लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने कहा है कि वो भारत में लड़ाकू विमान एफ-16 के निर्माण के लिए तैयार है।

    सिंगापुर। अमेरिकी लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारत में लड़ाकू विमान एफ-16 के निर्माण के लिए तैयार है। कंपनी ने कहा कि वो पहली विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए दोनों देशों के बीच चल रही वार्ता का समर्थन करते हैं। मार्टिन ने कहा कि ये पहल 'मेक इन इंडिया' तहत सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकहीड मार्टिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी फिल शॉ ने सिंगापुर एयरशो के दौरान संवाददाताओं से कहा कि 'हम भारत में एफ-16 के निर्माण के लिए तैयार हैं और मेक इन इंडिया की पहल का स्वागत करते हैं।'
    लेकिन उन्होंने भारत में संयंत्र लगाने के लिए किसी समय सीमा का वादा नहीं किया।

    फिलहाल लॉकहीड मार्टिन अपने अमेरिका स्थित प्लांट में एक महीने में एक जेट बनाती है। कंपनी भारत को 6 सुपर हरक्यूलय विमान C130J दे चुकी है और अगले साल 6 हेलिकॉप्टर भी देगी।

    'एफ-16 पाकिस्तान को अमेरिकी तोहफा'
    वॉशिंगटन। अमेरिका के एक हिंदू समर्थक समूह ने कहा है कि पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के अमेरिका के निर्णय का मतलब पाकिस्तान को उसके बुरे व्यवहार के लिए पुरस्कृत करना होगा। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने कल एक बयान में कहा, ‘ओबामा प्रशासन ने अपने इस मूल्यांकन के बावजूद इस निर्णय की घोषणा की कि पाकिस्तान सरकार, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से, उन इस्लामी आतंकवादी समूहों का समर्थन करती है जो उसके पड़ोसियों, भारत और अफगानिस्तान को निशाना बनाते हैं।’

    पढ़े : वाशिंगटन ने कहा- पाकिस्तान को एफ-16 की बिक्री से परेशान न हो भारत