वाशिंगटन ने कहा- पाकिस्तान को एफ-16 की बिक्री से परेशान न हो भारत
पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के फैसले पर अमेरिका ने एक बार फिर भारत की आपत्तियों को खारिज किया है। पेंटागन का कहना है कि भारत को इससे परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि फैसले से पहले क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति को भी ध्यान में रखा गया था।
वाशिंगटन: पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के फैसले पर अमेरिका ने एक बार फिर भारत की आपत्तियों को खारिज किया है। पेंटागन का कहना है कि भारत को इससे परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि फैसले से पहले क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति को भी ध्यान में रखा गया था।
गौरतलब है कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों के विरोध को दरकिनार करते हुए ओबामा प्रशासन ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने का फैसला किया था। यह लड़ाकू विमान परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इस फैसले पर भारत ने अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा को तलब कर कड़ी आपत्ति जताई थी।
अब पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा, 'हमें नहीं लगता कि इससे भारत को कोई चिंता होनी चाहिए। हमारा मानना है कि एफ-16 से पाकिस्तान को आतंकवाद से निपटने में मदद मिलेगी और यह अमेरिकी सुरक्षा के हित में हैं।' प्रवक्ता ने कहा, 'हम क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति को हमेशा ध्यान में रखते हैं। पाकिस्तान और भारत के साथ हमारे अलग-अलग तरह के रिश्ते हैं। मेरा मानना है कि पाकिस्तान में आतंकियों को काबू करने की दृष्टि से ये पाकिस्तानियों के लिए अहम हैं।'
हालांकि, भारत अमेरिका की यह दलील पहले ही खारिज कर चुका है कि इस प्रकार के हथियारों की आपूर्ति से पाकिस्तान को आतंकवाद से निपटने में मदद मिलेगी। भारत का मानना है कि पाकिस्तान को दी जाने वाली अमेरिकी सैन्य मदद का उपयोग भारत विरोधी गतिविधियों में किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।