Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लीबिया में खूनी संघर्ष, 70 से अधिक मरे

    By Edited By:
    Updated: Thu, 29 Mar 2012 09:16 PM (IST)

    दक्षिणी लीबिया में आदिवासी गुटों के बीच पिछले तीन दिन से जारी लड़ाई में करीब सत्तर से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इसकी जानकारी लीबिया सरकार के प्रवक्ता नसीर अल मना ने दी है। त्रिपोली में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सेभा इलाके में चल रही इस लड़ाई में सत्तर से अधिक लोग मारे गए हैं और करीब डेढ सौ लोगों के घायल होन की खबर है।

    त्रिपोली। दक्षिणी लीबिया में आदिवासी गुटों के बीच पिछले तीन दिन से जारी लड़ाई में करीब सत्तर से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इसकी जानकारी लीबिया सरकार के प्रवक्ता नसीर अल मना ने दी है। त्रिपोली में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सेभा इलाके में चल रही इस लड़ाई में सत्तर से अधिक लोग मारे गए हैं और करीब डेढ सौ लोगों के घायल होन की खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सेभा में लीबिया के दो आदिवासी गुट तोबू और अरब आदिवासियों के बीच पिछले तीन दिनों से यह खूनी संघर्ष छिड़ा हुआ है। इलाके के एक अधिकारी अब्दुल मजीद अल नसीर ने यहां छिड़ी लड़ाई के विरोध में इस्तीफा दे दिया था। सरकार के मुताबिक राष्ट्रीय सेना ने सेभा में प्रवेश कर यहां चल रहे खूनी संघर्ष को रोकने की कोशिशें की थीं लेकिन तयोरी अल हिजरा इलाके में सेना पर विद्रोहियों ने हमला कर दिया। नसीर ने बताया कि यहां पर अरब राष्ट्रीय सेना के खिलाफ भी मोर्चा खोले हुए हैं। उन्होंने इसको नरसंहार करार दिया है।

    सेभा एयरपोर्ट के एक कर्मचारी ने बताया कि अरब के आदिवासियों ने अल हिजारा को पूरी तरह से घेर कर रॉकेट से जमकर बमबाजी की। तोबा प्रमुख इसा अब्दुल माजिद मंसूर ने बताया कि लीबिया के लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए लिबिया में तौबु फ्रंट का पुन सक्रियण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो राज्य के पुर्नगठन के लिए हम अंतरराष्ट्रीय देशों से मदद की मांग भी कर सकते है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर