एक हफ्ते में दूसरी बार चीन पर चक्रवाती तूफान का खतरा
चीन पर एक सप्ताह के अंदर दूसरे चक्रवाती तूफान 'मालाकस' के आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया है।
शंघाई, रायटर/आइएएनएस। चीन पर एक सप्ताह के अंदर दूसरे चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। 'मालाकस' तूफान की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया है। देश का दक्षिण-पूर्वी हिस्सा अभी मेरांती तूफान की तबाही से पूरी तरह उबर भी नहीं पाया है। पहले मेरांती गुरुवार को फुजियान प्रांत के तट से टकराया था। इसकी चपेट में आने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 'मालाकस' के प्रभाव को देखते हुए चीन को अलर्ट जारी करना पड़ा है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर चले जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा आपात सेवा विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। चक्रवाती तूफान को चीन में टाइफून कहा जाता है। 'मालाकस' चीन में इस सीजन में 16वां तूफान होगा।
चीन के राष्ट्रीय मौसम केंद्र ने 'मालाकस' की वजह से तटवर्ती प्रांतों झेजियांग, फुजियान में शनिवार रात से भारी बारिश होने की आशंका जताई है। दोनों प्रांतों के लिए राहतकर्मियों के दल भेजे जा चुके हैं। ताइवान के कई हिस्सों के भी इसकी चपेट में आने की संभावना है। मालूम हो, मेरांती को चीन में पिछले 67 वर्षो में सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान करार दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।