Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हफ्ते में दूसरी बार चीन पर चक्रवाती तूफान का खतरा

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2016 04:12 PM (IST)

    चीन पर एक सप्ताह के अंदर दूसरे चक्रवाती तूफान 'मालाकस' के आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया है।

    शंघाई, रायटर/आइएएनएस। चीन पर एक सप्ताह के अंदर दूसरे चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। 'मालाकस' तूफान की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया है। देश का दक्षिण-पूर्वी हिस्सा अभी मेरांती तूफान की तबाही से पूरी तरह उबर भी नहीं पाया है। पहले मेरांती गुरुवार को फुजियान प्रांत के तट से टकराया था। इसकी चपेट में आने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 'मालाकस' के प्रभाव को देखते हुए चीन को अलर्ट जारी करना पड़ा है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर चले जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा आपात सेवा विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। चक्रवाती तूफान को चीन में टाइफून कहा जाता है। 'मालाकस' चीन में इस सीजन में 16वां तूफान होगा।

    चीन के राष्ट्रीय मौसम केंद्र ने 'मालाकस' की वजह से तटवर्ती प्रांतों झेजियांग, फुजियान में शनिवार रात से भारी बारिश होने की आशंका जताई है। दोनों प्रांतों के लिए राहतकर्मियों के दल भेजे जा चुके हैं। ताइवान के कई हिस्सों के भी इसकी चपेट में आने की संभावना है। मालूम हो, मेरांती को चीन में पिछले 67 वर्षो में सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान करार दिया गया है।

    जापान में तूफान ‘मिनडुले’ के पहुंचने की आशंका, 387 उड़ानें रद

    दुनिया के सबसे शक्तिशाली तूफान से हिला चीन, 14 लोगों की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner