कोरिया में राष्ट्रपति पार्क भी घोटालों में फंसीं
हजारों लोग सड़कों पर उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्क के दो सहयोगी पहले ही जांच के दायरे में आ चुके हैं और वे अपना पद छोड़ चुके हैं।
सियोल, एएफपी । सहेली के किये घोटालों में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून ही फंस गई हैं। जांचकर्ताओं ने माना है कि सहेली चोई सुन सिल से पार्क की साठ-गांठ थी। इसके बाद राष्ट्रपति पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। हजारों लोग सड़कों पर उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्क के दो सहयोगी पहले ही जांच के दायरे में आ चुके हैं और वे अपना पद छोड़ चुके हैं।
घोटालों की जांच कर रहे दल के प्रमुख ली यंग रीओल के अनुसार तीन लोगों द्वारा किये गए आपराधिक कृत्य में राष्ट्रपति ने अहम भूमिका अदा की। राष्ट्रपति पार्क की सहेली चोई और एक अन्य सहयोगी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। उन्हें धोखाधड़ी और अधिकारों के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रपति के एक अन्य सहयोगी को गोपनीय दस्तावेज अनाधिकारिक व्यक्ति को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चोई राष्ट्रपति से अपने व्यक्तिगत संबंधों का फायदा उठाकर निजी कंपनियों से करोड़ों डॉलर के चंदे और उपहार प्राप्त करती थीं।
राष्ट्रपति पार्क के खिलाफ हो सकती है जांच
जांच में पता चला है कि वह अपनी गैर सरकारी संस्थाओं को व्यक्तिगत फायदों के लिए चलाती थीं। इन संस्थाओं को फायदा पहुंचाने में राष्ट्रपति पार्क अपनी सहेली का सहयोग करती थीं और उनके बताए कार्यों को करके निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाती थीं। कोरिया के कानून के मुताबिक राष्ट्रपति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है लेकिन उनके खिलाफ जांचकर्ता जांच जारी रख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।