Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति पार्क के खिलाफ हो सकती है जांच

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 08:26 PM (IST)

    दक्षिण कोरिया में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच गुरुवार को नवनियुक्त प्रधानमंत्री किम ब्योंग जून ने राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई के खिलाफ जांच कराने की चेतावनी दे डाली।

    सियोल, रायटर : दक्षिण कोरिया में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच गुरुवार को नवनियुक्त प्रधानमंत्री किम ब्योंग जून ने राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई के खिलाफ जांच कराने की चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि देश में कानून से ऊपर कोई नहीं है। बुधवार को पार्क ने ही उन्हें प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच जांच एजेंसियों ने राष्ट्रपति के पूर्व सहायक एन चोंग बुम को गिरफ्तार कर लिया। उन पर पार्क की सहेली चोई सुन सिल के साथ मिलकर सत्ता की नजदीकी का अवैध फायदा उठाने का आरोप है। बिना किसी अधिकार के चोई के सत्ता में हस्तक्षेप से विपक्ष गुस्से में है। वह जनता के साथ इस मुद्दे पर सड़क पर उतर आया है और राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहा है।

    राष्ट्रपति ने बुधवार को विरोध की तपिश को कम करने के लिए अपने प्रधानमंत्री व दो अन्य मंत्रियों को हटा दिया था। एजेंसियां पार्क की सहेली चोई सुन सिल को हिरासत में लेकर कई दिन से पूछताछ कर रही हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए अदालत से अनुमति मांगी गई है। उन पर सरकारी पदों पर नियुक्ति में हस्तक्षेप करने और निजी कंपनियों के हितों के लिए काम करने का आरोप है।

    घोटाले के आरोप लगने के बाद एन चोंग बुम को अक्टूबर में पद से हटाया गया था। उन्होंने गड़बडि़यों की जिम्मेदारी ली थी। इसी के चलते पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। दक्षिण कोरिया में पहले भी राष्ट्रपति रहे नेताओं पर घोटाले में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं लेकिन किसी ने अपना पद नहीं छोड़ा। पार्क अगर अपना पद छोड़ती हैं तो देश में 60 दिनों के भीतर चुनाव कराने होंगे।

    पढ़ें- अश्वेतों के चर्च में लगाई आग, दीवार पर लिखा-ट्रंप को वोट दो

    पढ़ें- दक्षिण कोरिया में पार्क का पूर्व सहयोगी गिरफ्तार