Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 लाचार लोगों की जिंदगी लेने वाले हत्यारे को बिल्कुल अफसोस नहीं

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 08:34 PM (IST)

    उसने वारदात के एक दिन बाद भी मीडिया के सामने शारीरिक और मानसिक रूप से लाचार लोगों को पूरी तरह से खत्म करने की बात कही।

    Hero Image

    टोक्यो, एएफपी। जापान में मानसिक चिकित्सा केंद्र पर हमला करके 19 बीमार लोगों की चाकू से हत्या करने वाले सातोशी उमेत्सु (26) की लाचारों के खिलाफ सोच बरकरार है। उसने वारदात के एक दिन बाद भी मीडिया के सामने शारीरिक और मानसिक रूप से लाचार लोगों को पूरी तरह से खत्म करने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसमें अपने कृत्य को लेकर कोई अपराध भाव नहीं है। पुलिस स्टेशन से कोर्ट ले जाते समय वह मीडिया के कैमरों के सामने इत्मीनान से मुस्कुराते हुए दिखाई दिया। सातोशी ने सागामिहारा स्थित चिकित्सा केंद्र पर सोमवार देर रात हमला किया था।

    उसने 19 लोगों को मारा और 26 घायल किए थे। वारदात के बाद उसने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर समर्पण कर दिया था। चिकित्सा केंद्र के पूर्व कर्मचारी सातोशी ने बीती फरवरी में लाचार लोगों को मारने की इच्छा व्यक्त की थी, तब उसे नौकरी से हटाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। लेकिन 12 दिन बाद उसे अस्पताल से डॉक्टरों ने स्वस्थ बताकर डिस्चार्ज कर दिया था।

    35 दिनों तक साइकिल चला 2700 किमी. की दूरी तय कर मिला था कलाम से

    कोहिनूर भारत वापस लाने की कोशिश को लगा झटका, अब कैसे आएगा वापस?