Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया पर हमले को अमेरिकी सीनेट समिति की सशर्त अनुमति

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2013 09:37 AM (IST)

    अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट की विदेश संबंध समिति के नेताओं ने कहा है कि सीरिया में सैन्य बल के प्रयोग को लेकर राष्ट्रपति बराक ओबामा को अधिकार देने ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाश्िागटन। अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट की विदेश संबंध समिति के नेताओं ने कहा है कि सीरिया में सैन्य बल के प्रयोग को लेकर राष्ट्रपति बराक ओबामा को अधिकार देने के एक मसौदे पर उनके बीच सहमति बन गई है। हालांकि यह मसौदा ओबामा द्वारा भेजे गए अनुरोध की तुलना में बहुत भिन्न है। जिस मसौदे पर समिति के सदस्यों के बीच सहमति बनी है उसके मुताबिक सीरिया में सैन्य कार्रवाई के लिए 60 दिनों की समय सीमा तय की गई है। स्थिति के मुताबिक केवल एक बार इस समयसीमा को 30 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सीरिया में पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत

    समिति के डेमोक्रेटिक चेयरमैन रॉबर्ट मेनेंनडेज और शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर बॉब कॉर्कर के बीच बनी सहमति के मुताबिक सीरिया में सैनिक उतारने की अनुमति नहीं होगी। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि यदि अमेरिका सीरिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो उसके समक्ष अपने सहयोगियों को खोने का खतरा उत्पन्न हो जाएगा। साथ ही अमेरिका के समक्ष अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने का संकट भी खड़ा हो जाएगा। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सीरिया पर हमला करने की ओबामा की योजना का समर्थन किया है। इससे संबंधित ओबामा के प्रस्ताव का संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के रिपब्लिकन स्पीकर जॉन बॉएनर ने भी समर्थन किया है।

    पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र पर्यवक्षकों का सीरिया छोड़ने का सिलसिला शुरू

    उधर महासचिव बान की मून ने कहा है कि यदि संयुक्त राष्ट्र निरीक्षक सीरिया में रासायनिक हथियारों के प्रयोग की पुष्टि कर देते हैं तो सुरक्षा परिषद कार्रवाई करेगी। सीरिया के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की तैयारियों के बीच रूस मिसाइल वाले युद्धपोत पूर्वी भूमध्यसागर में भेज रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर