नैरोबी में चौथे दिन खत्म हुआ खूनी खेल
केन्या की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट मॉल में अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन अल शबाब का खूनी खेल मंगलवार को चौथे दिन देर रात खत्म हो गया। अभियान के तहत सु ...और पढ़ें

नैरोबी। केन्या की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट मॉल में अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन अल शबाब का खूनी खेल मंगलवार को चौथे दिन देर रात खत्म हो गया। अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने मॉल की तीन मंजिलों को ध्वस्त कर पांच आतंकियों को मार गिराया, जबकि 11 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। शनिवार को अचानक हुए हमले के बाद से चौथे दिन तक मरने वालों का आंकड़ा 67 पहुंच गया, जबकि सौ से ज्यादा घायल हुए। इस हमले में केन्या के राष्ट्रपति उहुरु केनयात्त के भतीजे और उनकी मंगेतर के समेत तीन भारतीय भी मारे गए। हालांकि, हमले में मारे गए लोगों की वास्तविक संख्या का अभी पता नहीं लग पा रहा है, क्योंकि कई बंधक लापता हैं।
आतंकी की ब्रिटिश विधवा के मास्टरमांइड होने का संदेह
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अभियान खत्म होने को लेकर टीवी पर किए गए केनयात्त के दावे के बाद भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई पूरी तरह से खत्म हुई है या नहीं। अभी यह भी साफ नहीं हुआ है कि कोई आतंकी मॉल में छुपा तो नहीं बैठा। केनयात्त ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा, 'हमने शर्मनाक हमले को खत्म कर हमलावरों को दबोच लिया है। अभियान के तहत इमारत की ध्वस्त मंजिलों में अभी भी शव दबे हुए हैं।' चार दिन चले संघर्ष में 61 नागरिक और छह सुरक्षाकर्मी मारे गए। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह हमले में ब्रिटिश महिला और दो-तीन अमेरिकी नागरिकों के शामिल होने की खुफिया रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सकते।
इस्लाम संबंधी जवाब न दे पाने पर मारी गोली
उनके मुताबिक, फॉरेंसिक विशेषज्ञ आतंकियों की राष्ट्रीयता की पहचान करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि इन कायरों के साथ ही इनके आकाओं को कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा और सख्त से सख्त सजा दी जाएगी, चाहे वे कहीं भी छुपे बैठे हों। इस संदेश में उन्होंने अन्य नेताओं, जनता को मुश्किल घड़ी में सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। गौरतलब है कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन अल शबाब ने केनयात्त सरकार के सामने सोमालिया से केन्याई सेनाओं को वापस बुलाने की मांग की थी। केनयात्त के इस संबोधन से कुछ देर पहले ही अल शबाब ने ट्वीट कर बताया था कि उसके आतंकियों ने अब भी मॉल पर कब्जा किया हुआ है और कॉम्प्लेक्स में अनगिनत लाशें बिखरी पड़ी हैं।
ट्विटर पर भी लड़ी गई लड़ाई
वेस्टगेट मॉल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलियां ही नहीं चलीं, बल्कि ट्विटर पर भी लड़ाई छिड़ी। आतंकी पहले दिन से ही ट्विटर पर डींग हांकने के साथ सुरक्षाबलों के दावों को खारिज करने में जुट गए थे। उनका एक ट्विटर अकाउंट बंद किया जाता तो वे मिलते-जुलते नाम के साथ दूसरे अकाउंट पर आ जाते। यह क्रम चौथे दिन भी जारी रहा। चौथे दिन तो उन्होंने अपने दो हथियारबंद साथियों की फोटो भी ट्विटर पर डाल दी, यह साबित करने के लिए अभी उनके लड़ाके खूनी खेल खेलने में जुटे हैं। इतना ही नहीं आतंकी संगठन अल शबाब के एक प्रवक्ता ने भ्रम दूर करने के लिए बीबीसी को फोन कर बताया कि उनका कौन सा ट्विटर अकाउंट असली है।
मरने वाले भारतीयों की संख्या हुई तीन
मंगलवार को दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल हमले में मारे गए तीसरे भारतीय की पहचान बेंगलूर के सुदर्शन बी. नागराज के रूप में हुई है। पहले हमले में दो भारतीयों के मारे जाने की खबर आई थी। इनमें एक दवा कंपनी के कर्मचारी 40 वर्षीय श्रीधर नटराजन के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा के प्रबंधक का बेटा प्रमांशु जैन (8) शामिल था। हालांकि, मुंबई की तर्ज पर किए गए इस आतंकी हमले में गुजराती मूल के कुछ और भारतवंशियों के मरने की खबरें हैं, लेकिन उनकी पुष्टि नहीं हो पा रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।