Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में भूकंप की त्रासदी के बीच आया खुशी का पल भी

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 03 May 2015 02:48 PM (IST)

    बड़ी त्रासदी से उबरने में समय लगता है लेकिन जिंदगी ठहरती नहीं, आगे बढ़ती है। भूकंप से तबाह नेपाल में एक फ्रांसीसी महिला और उसके नेपाली पुरुष मित्र ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    काठमांडू। बड़ी त्रासदी से उबरने में समय लगता है लेकिन जिंदगी ठहरती नहीं, आगे बढ़ती है। भूकंप से तबाह नेपाल में एक फ्रांसीसी महिला और उसके नेपाली पुरुष मित्र ने आपस में शादी रचाकर यही बताने का प्रयास किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजेनी प्राउवोस्त और दीपेश मुनाकामी की शादी पिछले सप्ताह नेपाल के राजधानी में होने वाली थी। गत 25 अप्रैल को भूकंप के कारण उनका विवाह स्थगित हो गया। भूकंप से संभलने पर शुक्रवार को दोनों ने शादी रचाई। यह अलग बात है कि शादी के लिए जैसी तैयारी की गई थी, वैसा नहीं हो पाया। शादी समारोह में काफी कम लोग शामिल हुए।

    पढ़ें - भूकंप के बाद पीने के पानी की समस्या जूझ रहा नेपाल

    लंदन में एक एनजीओ में काम करने वाली प्राउवोस्त ने शादी के बाद कहा कि विवाह करने का हमारा फैसला छोटा है लेकिन यह एक महत्वपूर्ण मानवीय संदेश है कि जिंदगी चलती रहती है। लंदन में एक बैंक में काम करनेवाले दीपेश से 11 साल पहले प्राउवोस्त की मुलाकात हुई थी।

    मांस न खाने की सलाह
    नेपाल की राजधानी में महामारी फैलने के डर की वजह से लोगों को कुछ दिनों के लिए मांसाहारी खाद्य पदार्थ नहीं खाने की सलाह दी गई है। जानवरों और पक्षियों को काटने से भी मना किया गया है।

    जिला प्रशासन ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर यह अपील की है। प्रशासन का मानना है कि मांस की बिक्री से गंदगी और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ जाएंगी। कई एजेंसियों ने महामारी फैलने की आशंका जताई है।

    पढ़ें - भूकंप से तबाह नेपाल को उबरने में लगेंगे वर्षों

    पढ़ें - 'बीफ मसाला' पर पाक ने दी सफाई, कहा- बदनाम कर रहा है भारत