Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब शरीफ बोले, पाकिस्तान के लिए 'गले की नस' है कश्मीर

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Thu, 05 Feb 2015 06:32 PM (IST)

    क्षेत्र में शांति स्थापित करने की बात करने वाले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर को पाकिस्तान के लिए 'गले की नस' बताया है। कश्मीर एकता दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के न्यायोचित समाधान से ही दक्षिण एशिया में टिकाऊ शांति कायम हो सकती है।

    इस्लामाबाद। क्षेत्र में शांति स्थापित करने की बात करने वाले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर को पाकिस्तान के लिए 'गले की नस' बताया है। कश्मीर एकता दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के न्यायोचित समाधान से ही दक्षिण एशिया में टिकाऊ शांति कायम हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान हर साल पांच फरवरी को कश्मीर एकता दिवस मनाता है। बृहस्पतिवार को मुजफ्फराबाद में गुलाम कश्मीर की विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि बचपन से ही कश्मीर से उनका भावनात्मक रिश्ता रहा है और वह कश्मीरी आवाम के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान सरकार कश्मीरी आवाम की इच्छा के विरुद्ध लाए गए किसी भी फैसले या प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगी। इस समस्या का समाधान वहां की जनता को स्व-निर्णय का अधिकार देने से ही होगा। वह समय दूर नहीं जब अत्याचार के बादल छटेंगे और कश्मीर की जनता आजादी की सुबह देखेगी।'

    नवाज शरीफ ने विधानसभा सचिवालय में ऑल इंडिया हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कश्मीर मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के आधार पर इस मसले का समाधान चाहता है।

    पढ़ेंः मोदी के शपथ ग्रहण पर नवाज के खर्च हुए थे 43लाख रुपये