Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉप स्टार जस्टिन बीबर गिरफ्तार

    लॉस एंजिलिस। किशोरों के बीच लोकप्रिय पॉप स्टार जस्टिन बीबर को शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बीबर और उनके एक साथी को पुलिस ने गुरुवार तड़के चार बजे के करीब गिरफ्तार किया। मियामी में एक क्लब से लौटते वक्त जब पुलिस ने बीबर और उनके साथी को रोका तो दोनों नशे में धुत थे। बीबर उस वक्त पीले रंग की

    By Edited By: Updated: Fri, 24 Jan 2014 08:03 AM (IST)

    लॉस एंजिलिस। किशोरों के बीच लोकप्रिय पॉप स्टार जस्टिन बीबर को शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बीबर और उनके एक साथी को पुलिस ने गुरुवार तड़के चार बजे के करीब गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मियामी में एक क्लब से लौटते वक्त जब पुलिस ने बीबर और उनके साथी को रोका तो दोनों नशे में धुत थे। बीबर उस वक्त पीले रंग की अपनी लैंबोर्गिनी कार चला रहे थे। सूत्रों के मुताबिक 19 वर्षीय बीबर अब भी पुलिस हिरासत में हैं, जहां उनके कुछ टेस्ट कराए जाएंगे।

    पढ़ें: बीबर से 90 लाख डॉलर मुआवजे की मांग

    महज 16 साल की उम्र में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के बाद वह दुनियाभर में मशहूर हो गए थे। लेकिन, अपनी हरकतों की वजह से वह अक्सर विवादों में घिरते रहते हैं। कभी उन पर पड़ोसियों के दरवाजे पर अंडे फेंकने तो कभी होटल की बालकनी से प्रशंसकों पर थूकने के आरोप लगते रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर