Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीबर से 90 लाख डॉलर मुआवजे की मांग

    गायक जस्टिन बीबर को चाहने वालों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनकी आवाज किसी को बहरा भी बना सकती है।

    By Edited By: Updated: Sun, 15 Jul 2012 03:55 PM (IST)

    लॉस एंजेलिस। गायक जस्टिन बीबर को चाहने वालों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनकी आवाज किसी को बहरा भी बना सकती है।

    अमेरिका में एक महिला ने बीबर पर उसके दोनों कानों को बहरा करने का आरोप लगाते हुए 92.3 लाख डॉलर के मुआवजे के लिए मुकदमा दायर कर दिया है। स्टैसी विल्सन नामक इस महिला का कहना है कि वह दो साल पहले अपनी बेटी के साथ ओरेगॉन में बीबर का एक शो देखने गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विल्सन का आरोप है कि बीबर ने अपने प्रशंसकों को शोर मचाने के लिए प्रेरित किया और नतीजतन वह बहरी हो गर्ई। सूत्रों के मुताबिक स्टैसी का कहना है,बीबर ने शो के दौरान चिल्लाते हुए एक तरंग के समान प्रभाव पैदा करते हुए अपने प्रशंसकों की ओर इशारा किया। इस तरह से उसने अपने प्रशंसकों को चिल्लाने और शोर मचाने के लिए उकसाया और इसे जारी रखने के लिए वह अपने हाथों को लगातार हिलाता रहा। इस तरह से यह शोर एक सुरक्षित श्रवण स्तर से आगे चला गया और इस साउंड ब्लास्ट से मैं बहरी हो गई। 18 साल के बीबर ने अपने खिलाफ दायर इस मुकदमे पर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर