भारत-जापान के बीच रक्षा सहयोग से सहमा चीन, कहा दबाव में उठाया गया कदम
भारत और जापान के बीच रक्षा सहयोग से जापान सहमा हुआ है और उसने कहा कि यह दबाव में उठाया गया कदम है।
बीजिंग, प्रेट्र : भारत-जापान रक्षा सहयोग से चीन सहमा हुआ है। उसने भारत को तलाश एवं बचाव विमान सस्ते में बेचने की जापान की योजना पर नाराजगी जताई है। चीन का कहना है कि यह कदम चीन पर दबाव बनाने के लिए उठाया गया है।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, 'हमें दो देशों के बीच रक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर आपत्ति नहीं हैं। लेकिन जैसा कि यह रिपोर्ट कहती है कि जापान सरकार भारत को हथियार बेचने के लिए दाम कम कर रही है। यह सही नहीं है। यह दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर चीन पर दबाव बढ़ाने की कोशिश है।'
पढ़ें- चीनी-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर बढ़ते सुरक्षा खर्च से चीन परेशान
उल्लेखनीय है जापान ने भारत के साथ रक्षा संबंध मजबूत करने की दिशा में उसे सस्ते में विमान बेचने की योजना बनाई है। जापान 1.6 अरब डॉलर (करीब 107 अरब रुपये) की कीमत वाले शिनमव्या यूएस-2+ विमान भारत को कम कीमत में देगा। चुनयिंग ने कहा कि अगर रिपोर्ट सही है, तो निश्चित तौर पर यह गठजोड़ सही उद्देश्य से नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।