गाजा में हमला जारी, अब तक 600 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत
इजराइल की ओर से ऑपरेशन प्रोएक्टिव एज के तहत गाजा पट्टी पर दो सप्ताह से जारी हमले के कारण 600 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 3,720 अन्य घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केद्रा ने संवाददाताओं को बताया कि मरने वालों की संख्या 60
जेरुसलम। इजराइल की ओर से ऑपरेशन प्रोएक्टिव एज के तहत गाजा पट्टी पर दो सप्ताह से जारी हमले के कारण 600 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 3,720 अन्य घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केद्रा ने संवाददाताओं को बताया कि मरने वालों की संख्या 609 तक पहुंच चुकी है जबकि घायल होने वालों की संख्या 3,720 हो गई है। उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए और घायल होने वालों में दो तिहाई नागरिक हैं।
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक करीब 100,000 फिलिस्तीनी विस्थापित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मगलवार को गाजा सिटी पर इजरायल के हवाई हमलों के दौरान गाजा में 11 लोग मारे गए हैं जिनमें चार महिलाएं हैं। मारी गई महिलाओं में से एक गर्भवती थी। इजराइली सेना ने पट्टी के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से पर भी हमले किए हैं।
दूसरी ओर, गाजा में आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान इजरायल के दो सैनिक मारे गए। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पहले आईडीएफ ने एक सैनिक के लापता होने की जानकारी भी दी थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि सोमवार दोपहर को दो सैनिक स्निपर फायर द्वारा मारे गए। सोमवार रात से मंगलवार सवेरे के बीच सात इजरइली सैनिक घायल हुए जिनमें से तीन की हालत गंभीर हैं।
इजराइल द्वारा आठ जुलाई को गाजा पट्टी पर आक्रमण करने के बाद से 27 सैनिकों सहित 29 इजराइली मारे जा चुके हैं। इस सप्ताह के दौरान करीब 2,060 रॉकेट इजराइल पर दागे गए हैं जिनमें से 1600 इजराइली क्षेत्र में गिरे और 396 को इरान डोम एंटी मिसाइल बैट्री ने नष्ट कर दिया। इस दौरान 28 फिलिस्तीनी आतंकवादियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान आइडीएफ ने शुजैया के आसपास हमले के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित किया है। आइडीएफ ने दावा किया है कि 140 रॉकेट यहीं से दागे गए हैं। बीबीसी के मुताबिक, आइडीएफ ने कहा है कि गाजा शहर के पास शेजैया में मारे गए सात में से एक सैनिक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।