आइएस के निशाने पर हैं एलिजाबेथ के सुरक्षा गार्ड
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सुरक्षा गार्ड आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के निशाने पर हैं। आइएस ने सुरक्षा गार्डो के अपहरण और हत्या की साजिश रची है। साजिश का पता चलते ही महल की सुरक्षा में तैनात गार्डो को अलर्ट कर दिया गया है।
लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सुरक्षा गार्ड आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के निशाने पर हैं। आइएस ने सुरक्षा गार्डो के अपहरण और हत्या की साजिश रची है। साजिश का पता चलते ही महल की सुरक्षा में तैनात गार्डो को अलर्ट कर दिया गया है।
सूत्रों के हवाले से ‘द मिरर’ अखबार ने लिखा है कि खुफिया एजेंसियों को साजिश का पता इंटरनेट पर होने वाली बातचीत से चला। आतंकी सुरक्षा गार्डो को अगवा करने या फिर उनकी हत्या की फिराक में हैं। दरअसल, आइएस आतंकियों को पता है कि शाही घराने के किसी सदस्य पर हमला करना बेहद कठिन है, लेकिन वे महारानी के गार्डो को अपना निशाना बना सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए न केवल सुरक्षा एजेंसियां बेहद सावधान हो गई हैं बल्कि कुछ जरूरी भी कदम उठाए गए हैं। इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ गार्डों को दूसरी जगह भेज दिया गया है। सेंट जेम्स पैलेस और क्लैरेंस हाउस के गार्डो को अब बाड़ के पीछे की ओर तैनात कर दिया गया है। सैनिक हॉर्स गार्डस परेड पर तैनात रहेंगे। गृह मंत्री टेरेसा मे ने भी आइएस की इस साजिश को बेहद गंभीरता से लिया है। बता दें कि महारानी की सुरक्षा में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित गार्डों को ही तैनात किया जाता है। इन जवानों की ड्यूटी हर दो-दो घंटे में बदलती रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।