Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पल्मीरा में आइएस ने फिर ध्वस्त किए ऐतिहासिक स्मारक

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Fri, 20 Jan 2017 06:58 PM (IST)

    अब्दुल करीम ने बर्बाद स्मारक का सेटेलाइट चित्र भी जारी किया है। इसमें दोनों ऐतिहासिक स्थलों पर मलबे को देखा जा सकता है।

    पल्मीरा में आइएस ने फिर ध्वस्त किए ऐतिहासिक स्मारक

    दमिश्क, रायटर। इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ऐतिहासिक शहर पल्मीरा में एक और प्राचीन ऐतिहासिक स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। सीरिया के संस्कृति और ऐतिहासिक मामलों के प्रमुख मामून अब्दुल करीम ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। आतंकियों ने शताब्दियों पुराने थियेटर के अगले हिस्से को भी नष्ट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्दुल करीम ने बर्बाद स्मारक का सेटेलाइट चित्र भी जारी किया है। इसमें दोनों ऐतिहासिक स्थलों पर मलबे को देखा जा सकता है। दिसंबर में आइएस ने पल्मीरा पर दोबारा कब्जा कर लिया था। आइएस ने सीरिया में दूसरी बार यूनेस्को संरक्षित स्मारक को नष्ट करना शुरू किया है।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका ने जारी किए ओसामा बिन लादेन की मौत से जुड़े अंतिम दस्तावेज

    करीम के मुताबिक आतंकियों ने 26 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच इस स्मारक को बर्बाद किया। आइएस ने वर्ष 2015 में पल्मीरा पर कब्जा किया था। पिछले साल मार्च में सीरियाई सैनिकों ने रूसी हवाई हमले की मदद से आतंकियों को शहर से खदेड़ा था। उस वक्त भी आइएस ने 1800 साल पुराने ऐतिहासिक स्मारक समेत अन्य धरोहरों को नष्ट कर दिया था। करीम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आइएस को जल्द से जल्द पल्मीरा से खदेड़ने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें: चुनाव पूर्व बजट मामले पर 23 जनवरी को होगी सुनवाई