खालिदा जिया के बेटे के आइएसआइ से संबंध
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हाल में बढ़ी हिंसा पर भले ही भारत कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहा हो, लेकिन एक शख्स ने उसे खासी चिंता में डाल रखा है। यह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी प्रमुख खालिदा जिया का बेटा तारिक रहमान है। तारिक के आतंकी गुटों से संबंध बताए जाते

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हाल में बढ़ी हिंसा पर भले ही भारत कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहा हो, लेकिन एक शख्स ने उसे खासी चिंता में डाल रखा है। यह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी प्रमुख खालिदा जिया का बेटा तारिक रहमान है।
पढ़ें: खालिदा जिया के भगोड़े बेटे को वापस भेजे ब्रिटेन
तारिक के आतंकी गुटों से संबंध बताए जाते हैं। उसे आइएसआइ और आतंकी दाऊद इब्राहिम का भी खास माना जाता है। भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते देश छोड़कर फिलहाल वह लंदन में है लेकिन उसकी हालिया गतिविधियों ने भारत की नींद उड़ा दी है।
बांग्लादेश में अवामी लीग की सरकार आते ही तारिक रहमान (46) देश छोड़कर चला गया था। तारिक बीएनपी के शीर्ष नेताओं द्वारा खासा पसंद किया जाता है। वह पार्टी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी है।
तारिक की लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है उसके फेसबुक फालोअर्स की संख्या करीब 2 लाख है। उसने फेसबुक पेज पर 'हसीना मस्ट गो' का बैनर लगाया हुआ है। साथ ही खुलेआम भारत को दुश्मन नंबर-1 बताता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।