खालिदा जिया के भगोड़े बेटे को वापस भेजे ब्रिटेन
ढाका। बांग्लादेश सरकार ने ब्रिटेन से पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के भगोड़ा घोषित हो चुके बेटे तारिक रहमान को वापस भेजने का आग्रह किया है। विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहमान पर भ्रष्टाचार और ग्रेनेड हमले के गंभीर आरोप हैं।

ढाका। बांग्लादेश सरकार ने ब्रिटेन से पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के भगोड़ा घोषित हो चुके बेटे तारिक रहमान को वापस भेजने का आग्रह किया है। विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहमान पर भ्रष्टाचार और ग्रेनेड हमले के गंभीर आरोप हैं।
ढाका की अदालत ने 26 मई को भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई के बाद रहमान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। भ्रष्टाचार रोधी आयोग [एसीसी] ने 2006-08 के बीच इमरजेंसी के दौरान सेना के समर्थन से बनी अंतरिम सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार का मामला उठाया था। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लंदन स्थित बांग्लादेशी दूतावास ने ब्रिटिश अधिकारियों को इस संबंध में एक पत्र सौंप दिया है। इसके साथ गिरफ्तारी वारंटी की कॉपी भी लगाई गई है। अदालत ने इंटरपोल की मदद से रहमान का पकड़ कर देश वापस लाने का आदेश दिया था। ढाका स्थित ब्रिटिश दूतावास ने इस मामले पर फिलहाल कुछ बोलने से इन्कार कर दिया है।
रहमान पर 21 अगस्त, 2004 को आवामी लीग की नेता और वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना की रैली पर ग्रेनेड हमले कराने का आरोप भी लगा है। रहमान कई वर्षो से छिपकर रह रहे थे। कुछ दिन पहले उन्होंने पूर्वी लंदन में बीएनपी की बैठक में हिस्सा लिया और अदालत ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। रहमान के छोटे भाई अराफात रहमान कोको भी बांग्लादेश छोड़कर बैंकॉक में रह रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।