Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस आतंकियों ने याजिदियों का कराया जबरन धर्मातरण

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Aug 2014 10:01 AM (IST)

    अपनी कंट्टरता और बर्बरता से दुनियाभर को आतंकित करने वाले आइएस [इस्लामिक स्टेट] के आतंकियों ने एक नया वीडियो जारी किया है। 10 मिनट के इस वीडियो में बंदी बनाए गए अल्पसंख्यक समुदाय याजिदी के पुरुषों को जबरन इस्लाम कबूल करते दिखाया गया है।

    लंदन। अपनी कंट्टरता और बर्बरता से दुनियाभर को आतंकित करने वाले आइएस [इस्लामिक स्टेट] के आतंकियों ने एक नया वीडियो जारी किया है। 10 मिनट के इस वीडियो में बंदी बनाए गए अल्पसंख्यक समुदाय याजिदी के पुरुषों को जबरन इस्लाम कबूल करते दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में आइएस के दो लड़ाके एके-47 राइफल से लैस दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक लड़ाका बताता है कि इस्लाम की शरण में आने के बाद याजिदी मुसीबतों से बच सकेंगे। उसके मुताबिक याजिदियों को मदद दिए जाने के पश्चिमी देशों के दावे झूठे हैं। इस्लाम कबूल करने के बाद याजिदियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी और वे इस्लामिक स्टेट में खुशी से रह सकेंगे।

    वीडियो में याजिदियों के एक समूह को हथियारबंद आइएस आतंकियों की मौजूदगी में बस से उतरते दिखाया गया है। फिर उन्हें एक स्कूल जैसी इमारत में जमीन पर बैठाया जाता है, जहां आइएस का काला झंडा लहरा रहा होता है। आखिर में एक आतंकी याजिदियों से कहता है कि अभी तुम काफिर हो। इस्लाम कबूल करने के बाद तुम्हारे पास सारे अधिकार होंगे। इसके बाद वह उनसे अपने कहे हुए को दोहराने को कहता है।

    मुस्लिमों को शर्मिदा कर रहा इस्लामिक स्टेट: युधोयोनो

    फोले के अपहर्ताओं ने मांगी थी 800 करोड़ की फिरौती