Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया में आइएस का कत्लेआम, 300 को मारा; 400 को किया अगवा

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jan 2016 07:46 PM (IST)

    सीरिया में आइएस का क्रूर चेहरा एक बार फिर से सामने आया है। आतंकियों ने सरकार नियंत्रित पूर्वी प्रांत डेर अल-जूर में 300 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। मानवाधिकार संस्था के मुताबिक आतंकियों ने 80 सीरियाई सैनिकों

    दमिश्क। सीरिया में आइएस का क्रूर चेहरा एक बार फिर से सामने आया है। आतंकियों ने सरकार नियंत्रित पूर्वी प्रांत डेर अल-जूर में 300 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। मानवाधिकार संस्था के मुताबिक आतंकियों ने 80 सीरियाई सैनिकों को भी मौत का घाट उतार दिया है, जबकि चार सौ से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक आइएस आतंकियों ने डेर अल-जूर के समीप स्थित अल-बुगैलिया में हमले किए हैं। आतंकियों ने शनिवार को सैन्य ठिकानों पर खुद को उड़ा लिया, जबकि कई ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर दर्जनों निर्दोष लोगों की हत्या कर दी। सीरिया की सरकार समाचार एजेंसी सना ने भी इसकी पुष्टि की है। ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार संस्था ने बताया कि आत्मघाती हमलावर अल-बुगैलिया में घुस आए और खुद का उड़ा दिया। इस हमले में 80 सीरियाई जवानों की मौत हो गई है। इराकी सीमा के समीप स्थित वायुसेना के मुख्य ठिकाने के समीप भी हमले की खबर है।

    चार सौ लोगों को बनाया बंधक

    आइएस आतंकियों ने चार सौ निर्दोष लोगों को बंधक बना लिया है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स ने रविवार को बताया कि आतंकियों के चंगुल में फंसे लोगों में सीरियाई जवानों के परिजन भी शामिल हैं। भुखमरी की चपेट में डेर अल-जूरसेना और आतंकियों के बीच पिस रही तकरीबन दो लाख की आबादी वाला डेर अल-जूर प्रांत में खाद्य संकट गहरा गया है। भूख के चलते 15 से 20 लोगों के मरने की भी खबर है। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई व्यवस्था नहीं की गई तो यहां की स्थिति बदतर हो जाएगी।

    पढ़ेंः आईएस से निपटने के लिए गृहमंत्रालय ने मीटिंग