Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IS के बढ़ते नेटवर्क से निपटने को गृह मंत्रालय ने की हाईलेवल मीटिंग

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jan 2016 04:42 PM (IST)

    आइएसआइएस के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय खुफिया एजेंसी और 13 राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली । आइएसआइएस के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय खुफिया एजेंसी और 13 राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रुप से भारतीय युवाओं के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार को लेकर चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि आइएस जिसे आइएसआइएल के नाम से भी जाना जाता है, इसके द्वारा युवाओं में चरमपंथी विचारधारा के प्रति उत्तेजित करना, सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ती पहुंच के मुद्दे रखे गए। साथ ही इन पर लगाम कसने के लिए कानून सम्मत हरसंभव विकल्प पेश किए गए।

    गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में हालांकि ज्यादातर मुस्लिम संस्थाएं आइएस के विरोध में सामने आई हैं। इस बैठक में उत्तर प्रदेश, केरल, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,बिहार, तमिलनाडु, असम, कर्नाटक समेत तेरह राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। शनिवार को हुई बैठक में खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अबतक 23 भारतीय आइएस में शामिल हो चुके हैं जबकि 6 लोग मारे गए हैं। दूसरी तरफ 150 लोग ऐसे हैं जिन पर आइएस के साथ संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के चलते खुफिया विभाग लागातार निगरानी रख रहा है।