Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस ने आठ मुखबिरों को मार डाला

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jan 2015 07:21 PM (IST)

    इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आतंकवादियों ने इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में कथित तौर पर सरकारी सुरक्षा बलों और अंतरराष्ट्रीय हवाई हमलों के लिए मुखबिरी करने वाले आठ लोगों की हत्या कर दी।

    बगदाद। इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आतंकवादियों ने इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में कथित तौर पर सरकारी सुरक्षा बलों और अंतरराष्ट्रीय हवाई हमलों के लिए मुखबिरी करने वाले आठ लोगों की हत्या कर दी।

    आतंकवादियों ने सोमवार की देर रात ट्विटर के अकाउंट पर कुछ तस्वीरें डाली हैं। इनमें आठ पुरुषों को नारंगी रंग के जंपशूट में दिखाया गया। इनके हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे। इनमें से 5 की पुलिस अधिकारी और दो की मुखबिर के रूप में पहचान की गई है लेकिन आठवें व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि सभी की आंखों पर पट्टी बांधकर एक नदी के किनारे ले जाया गया। इसके बाद एक कतार में घुटनों के बल बैठाकर उनके सिर में नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मार दी। सलाहुद्दीन की प्रांतीय राजधानी टिकरित और आसपास के कस्बों पर आइएस का गत जून से ही कब्जा है।

    आइएस के पुलिस अधिकारी का सिर कलम

    आइएस के स्वघोषित पुलिस बल के एक अधिकारी का सिर कलम कर दिया गया। सीरियाई निगरानी समूह ने बताया कि वह मिस्र का नागरिक था उसे अल-हेस्बाह बल के डिप्टी अमीर के रूप में जाना जाता था। उसका शव दिल-अल-जोर प्रांत के अल-मायादीन से बरामद हुआ। इसे देखने से पता चलता है कि उसे यातनाएं दी गई थीं। समूह के रामी अब्दुलरहमान ने बताया, 'हमें यह नहीं पता कि उसे आइएस या स्थानीय लोगों ने मारा। बड़ी बात यह है, पहली बार अल-हेस्बाह का कोई सदस्य मारा गया है।'

    पढ़ें: आइएस के निशाने पर हैं एलिजाबेथ के सुरक्षा गार्ड