Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान ने सीरिया को सैन्य मदद बढ़ाई

    By Edited By:
    Updated: Fri, 21 Feb 2014 05:14 PM (IST)

    सीरिया में चल रहा गृह युद्ध चौथे वर्ष में प्रवेश करने वाला है। वहीं ईरान सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को मजबूती प्रदान करने के लिए सीरिया को सैन्य मदद बढ़ा रहा है। सूत्रों का कहना है कि ईरान खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए सीरिया को विशिष्ट टीम उपलब्ध कराने के अलावा उसे प्रशिक्षित सैनिक भी उपलब्ध करा रह

    Hero Image

    लंदन। सीरिया में चल रहा गृह युद्ध चौथे वर्ष में प्रवेश करने वाला है। वहीं ईरान सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को मजबूती प्रदान करने के लिए सीरिया को सैन्य मदद बढ़ा रहा है।

    सूत्रों का कहना है कि ईरान खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए सीरिया को विशिष्ट टीम उपलब्ध कराने के अलावा उसे प्रशिक्षित सैनिक भी उपलब्ध करा रहा है। रूस ने भी सीरिया को युद्ध सामग्री उपलब्ध कराई है। अब ईरान की सहायता से उस समय असद को सत्ता में बने रहने में मदद मिल रही है जब देश में चल रहे गृह युद्ध में न तो असद की सेना और न ही विपक्षी लड़ाके निर्णायक मोड़ पर हैं। असद की सेना पिछले वर्ष गर्मियों में बनाई गई बढ़त का लाभ उठा पाने में विफल रही है। उसने ईरान की मदद से यह बढ़त हासिल की थी। ईरान क्षेत्र में असद का बड़ा समर्थक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया पर अमेरिकी नीति बढ़ाती है आतंकवाद: रूस

    दमिश्क। रूस ने अमेरिका पर सीरिया में विपक्ष का समर्थन कर इस देश में चल रहे संघर्ष को लंबा खींचने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि सीरिया पर अमेरिकी नीति आतंकवाद को बढ़ाती है। शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सीरिया संबंधी प्रस्ताव पर मतदान से पहले रूस ने यह आरोप लगाया है। इससे सीरिया को लेकर बड़ी शक्तियों के बीच मतभेद बढ़ने के आसार हैं।

    पढ़े: सीरिया वार्ता में टूट रहा गतिरोध

    ईरान परमाणु वार्ता की रूपरेखा से सहमत

    भारत में निवेश के लिए तैयार है ईरान