Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमाणु समझौते के बाद प्रतिबंध हटाने के वादे पर अमल नहीं कर रहे पश्चिम देश: ईरान

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2016 04:37 PM (IST)

    ईरान ने पश्चिमी देशों पर परमाणु समझौते के बाद ईरान से प्रतिबंद हटाने के वादे पर अमल न करने का आरोप लगाया है।

    वाशिंगटन, (एएफपी)। ईरान ने पश्चिमी देशों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि परमाणु समझौते के बाद प्रतिबंध हटाने के वादे पर अमल नहीं किया जा रहा है। ईरान के केंद्रीय बैंक के गवर्नर वलीउल्ला सैफ ने अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान के रास्ते में रोड़े अटकाने के आरोप भी लगाए हैं। इन दिनों सैफ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष-विश्व बैंक की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान जुलाई, 2015 में समझौते के तहत परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमत हुआ था। बदले में उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंध हटाने की बात कही गई थी। सैफ ने कहा, 'उम्मीद के अनुसार करार का असर नहीं दिख रहा है। ईरान को अभी भी प्रतिकूल परिस्थितियों का ही सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते यूरोपीय बैंक ईरान के साथ आर्थिक संबंध बहाल करने से डर रहे हैं। समझौते के बावजूद अमेरिका ने ईरान पर सख्त प्रतिबंध लगा रखे हैं। इसका उल्लंघन करने पर वर्ष 2014 में फ्रांसीसी बैंक पर नौ अरब डॉलर का जुर्माना लगाया गया था।

    पढ़ें: मिसाइल कार्यक्रम पर बात नहीं करेगा ईरानः जवाद जरीफ

    अमेरिका के आरोप का ईरान ने दिया करारा जवाब